हेमंत बिस्वा सरमा ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा-'मोहब्बत की दुकान' की तरफ से एक शब्द...

Hemant Bishwa Sarma: बीते दिन गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान का विश्व कप मैच खेला गया। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया। जिसके बाद पूरा देश जश्न के माहौल में डूब गया। भारत की इस जीत पर पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने बधाई दी। वहीं अब मैच के भारत को बधाई देने पर राजनीति शुरू हो गी है। असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने विपक्ष पर निशाना साधा है।
असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश ने भारत की जीत का जश्न मनाया, लेकिन एक भी विपक्षी नेता ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई नहीं दी। असम से सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए कहा, , "भारत ने विश्व कप क्रिकेट में पाकिस्तान को हराया। भारत की इस जीत पर पूरा देश खुशी से झूम उठा और जश्न मनाया, लेकिन 'मोहब्बत की दुकान' की तरफ से एक शब्द भी नहीं निकला।"
पीएम मोदी ने दी बधाई
वही दूसरी तरफ टीम इंडिया की जीत पर शनिवार को पीएम मोदी एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भारतीय टीम ने सर्वांगीण उत्कृष्टता के दम पर अहमदाबाद में एक शानदार जीत हासिल की। पीएम मोदी के अलावा गुजरात के सीएम भूपेंद्र पेटल, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने भारतीय टीम को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया को आगे के मैच के लिए बधाई दी। बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी भारत पाकिस्तान का मैच देखने पहुंचे थे उन्होंने भी भारतीय टीम को इस जीत की बधाई दी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply