Cache File: आपके फोन के लिए कितना जरूरी है Cache File? इसके फायदे आपको कर देंगे हैरान
cache file: यदि आप चाहते है कि आपका फोन अच्छी तरह से चलता रहे तो इसलिए आपको छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देना होगा।बहुत ज़रूरी है कि जब फोन की स्पीड और परफॉर्मेंस की बात चल ही रही है तो ये ख्याल भी आता है कि फोन के कैशे को क्लियर करना कितना ज़रूरी होता है।कैशे फाइल को डिलीट करना चाहिए या फिर नहीआखिरकार कैशे फाइल होती क्या हैं?
Cache, डेटा फाइल, फोटो और दूसरी कई तरह के मल्टीमीडिया हो सकती हैं।जब आप किसी वेबसाइट या ऐप पर पहली बार जाते हैं तो ये आपके डिवाइस पर डेटा के रूप में स्टोर हो जाती है।इस डेटा का इस्तेमाल तब होता है जब आप दूसरी बार उसी वेबसाइट या ऐप पर जाते हैं।
अब सवाल यहा उठता है कि कैशे फाइल हमारे फोन के लिए क्यों ज़रूरी है. किसी वेबसाइट या ऐप पर जब हम दोबारा विजिट करते हैं तो ये कैशे फाइल हमारे काम आती है, और इससे कोई भी वेबसाइट तुरंत में खुल जाती है।
कैसे काम करेगा कैशे फाइल
अगर आप फेसबुक चलाते हैं और फिर उसकी सेटिंग में जाकर कैशे क्लियर कर देते हैं तो अगली बार जब आप फेसबुक खोलेंगे तो आपका डेटा लोड होने में टाइम लेगा और खासतौर पर थम्बनेल फोटो को दिखाई देने में समय लगेगा।
कुछ ऐप्स ऐसी होती हैं जिनके कैशे को क्लियर कर देना ही सही होता है, जैसे कि यूट्यूब।यूट्यूब फोन की काफी जगह घेर लेती है, और इसकी बड़ी वजह यहा है कि इसके प्रीव्यू और विज्ञापन।ये कैशे फाइल के रूप में डिवाइस में स्टोर हो जाते हैं।अगर आप फोन के किसी ऐप के कैशे को क्लियर करना चाहते हैं तो इसके लिए सेंटिंग्समें जाना होगा, जिसके बाद ऐप्स में जाकर आपको अपने अनुसार जिस ऐप का चाहें उसका डेटा या फिर सिर्फ कैशे क्लियर कर सकते हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply