HARYANA NEWS: पांच राज्यों के चुनाव को लेकर उदय भान ने किया बड़ा दावा, कहा- 2024 के चुनाव पर भी देखने को मिलेगा
HARYANA NEWS: हरियाणा के रोहतक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पिता चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा की 109वीं जयंती के अवसर पर प्रार्थना सभा कार्यक्रम में पहुंचे थे। उदय भान ने बीजेपी और जेजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। चुनाव आयोग द्वारा राहुल गांधी को नोटिस देने पर उभय भान ने कहा कि क्रिकेट मैच को लेकर करोड़ों लोगों ने पनौती शब्द का इस्तेमाल किया। राहुल गांधी ने भी मोदी को पनौती कहा दिया।
उन्होंने कहा कि जब राफेल घोटाला हुआ था प्रधानमंत्री चोर कहा गया था। तब सब बीजेपी के नेताओं और आरएसएस के लोगों ने अपने नाम के आगे मैं भी चौकीदार लगा लिया था। मगर अब यह नेता पनौती क्यों नहीं लगा रहे। इन्हें अब भी पनौती लगाना चाहिए,वहीं उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में कांग्रेस की जीत होगी इसका असर 2024के चुनाव पर भी देखने को मिलेगा।
उदय भान नायब सैनी को घेरा
वहीं उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी नायब सैनी के उस बयान पर भी घेरा जिसमे उन्होंने कल भिवानी में कहा था कांग्रेस की दुकान खाली हो चुकी है का जवाब देते हुए उदय भान ने कहा वे नए नए अध्यक्ष बने है मैं उनके साथ विधायक भी रहा हूं। कांग्रेस की खाली दुकान कहने से पहले जो आज वे सब बेच रहे नभ जल थल बेच रहे है,रेल हवाई जहाज ,हवाई अड्डे,कोयला, इंसोरेंस,बैंक बेच दिए यह कांग्रेस ने जो बनाया उन्हे बेच कर ही गुजारा का कर रहे है। कांग्रेस की दुकान खाली नहीं बल्कि बीजेपी के पास कुछ नहीं है। यह बीजेपी आग लगाने वाली पार्टी है,धर्म जात पर देश में बांटने वाली और आग लगाने वाली पार्टी है।
अनिल विज पर कसा तंज
युमाना नगर में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद कहा कि किस प्रकार से अनिल विज के नाक के नीचे जहरीली शराब से मौते हुई है। गृह विभाग अनिल विज के पास है जबकि आबकारी विभाग दुष्यंत चौटाला के पास है। पहले भी सोनीपत में 30के करीब मौतें हो चुकी है अब 22मौतें हुई है पहले की एसआईटी की रिपोर्ट नही आई है वहीं अनिल विज सिर्फ के नाम के गृह मंत्री है।
कुमारी शैलजा की यात्रा पर बोलते हुए कहा किसी को भी पार्टी के लिए काम करने का काम है वे पार्टी में रह कर काम कर रही यह अच्छी बात है पार्टी से बाहर तो जा कर काम नहीं कर रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply