22 जिलों में अवैध शराब के खिलाफ चलाया विशेष अभियान, 44 लोगों को किया गया गिरफ्तार- अनिल विज
चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो (एच.एस.ई.एन.बी.) द्धारा अवैध शराब व कच्ची शराब जैसी गैर कानूनी गतिविधियो पर शिंकजा कसने के लिए गत 09मार्च, 2024को प्रदेश के 22जिलों में एक साथ लक्षित छापेमारी की गई ।
इस विशेष अभियान के दौरान कुल 45अभियोग अंकित किये गये तथा 04वाहनों को जब्त कर 44व्यक्तियों को गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई है। इस अभियान के दौरान 345लीटर लाहन, 41.8लीटर कच्ची शराब, 1021.75बोतल देसी शराब और 490.5बोतल अंग्रेजी शराब व 504बोतल बीयर की जब्त की गई।
कई जिलों से बरामद हुई अवैध शराब
उन्होंने बताया कि अवैध शराब के लिए अंबाला, कुरूक्षेत्र, पंचकूला, यमूनानगर, फरीदाबाद, पलवल, नूह, गुरूग्राम, महेन्द्रगढ, रेवाडी, फतेहाबाद, जींद, हिसार, सिरसा, करनाल, पानीपत, कैथल, झज्जर, चरखी-दादरी, रोहतक, सोनीपत व भिवानी सहित कुल 22जिलों मे छापेमारी की गई, छापेमारी का यह विशेष अभियान शांतिपूर्ण और बिना किसी तनाव के सम्पन्न हुआ।
कुल 7एफआईआर दर्ज की गई- अनिल विज
विज ने बताया कि इस अभियान के दौरान कच्ची शराब व लाहन के लिए कुल 7एफआईआर दर्ज की गई। जिसके तहत पलवल में एक एफआईआर दर्ज कर 35लीटर लाहन, जींद में एक एफआईआर दर्ज कर 4.5लीटर कच्ची शराब, हिसार में एक एफआईआर दर्ज कर 22.5लीटर कच्ची शराब, करनाल में 2दो एफआईआर दर्ज कर 310लीटर लाहन और कैथल में 2एफआईआर दर्ज कर 14.8लीटर कच्ची शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply