BJP का मंथन…जल्द होगी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, पार्टी मुख्यालय में आज लगेगी नामों पर मुहर!
BJP Second List Of Candidates: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच बैठकों का दौर जारी है। पहली लिस्ट जारी करने के बाद BJPअब दूसरी लिस्ट की तैयारी में जुट गई है और उम्मीद है कि पार्टी जल्द ही अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर सकती है। अब जानकारी आ रही है कि BJPकेंद्रीय चुनाव समिति की बैठक सोमवार शाम को होगी, जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना की बाकी लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी।
शनिवार देर रात BJPकोर ग्रुप की हुई बैठक
दरअसल, गुजरात-महाराष्ट्र और तेलंगाना के बीच लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के लिए BJPकोर ग्रुप पिछले तीन दिनों से बैठक कर रहा है। शनिवार देर रात जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली स्थित BJPमुख्यालय में बैठक की। इस बैठक में गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल, गुजरात BJPइकाई के प्रमुख सीआर पाटिल। इनमें मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के साथ-साथ तेलंगाना के BJPनेता भी शामिल थे।
आंध्र प्रदेश में TDPके साथ लड़ेंगे चुनाव
दक्षिण में खुद को मजबूत करने के लिए BJPने आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDPऔर जन सेना के साथ गठबंधन कर सीट बंटवारे पर भी समझौता कर लिया। बताया जा रहा है कि BJPआंध्र में 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। बाकी सीटों पर TDPचुनाव लड़ेगी।
इससे पहले 2 मार्च को BJPने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 195 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। BJPकी पहली लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी समेत 34 मंत्रियों के नाम शामिल थे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply