‘अपना आपा खो चुके है सुरजेवाला’ डिप्टी सीएम ने किया पलटवार

भिवानी: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर तीखी प्रक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को राक्षस बोलना सुरजेवाला की मानसिकता को दर्शाता है। रणदीप सुरजेवाला अपना आपा खो चुके है, यह उनकी छोटी सोच है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कर्नाटक चुनाव के बाद रणदीप सुरजेवाला ज्यादा ही रामायण का पाठ पढ़ रहे है। हम वोटर्स को भगवान मानते है। देश को सही दिशा में चलाने के लिए मतदाता अपने मत के अधिकार का प्रयोग करते है। वहीं सीएम मनोहर लाल ने कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर करारा जवाब दिया। सीएम ने कहा राक्षस प्रवृति के परिवार में जन्मा व्यक्ति ही ऐसा असंसदीय बयान दे सकता है। उन्होंने कहा कि वे सुरजेवाला के बयान पर संज्ञान लेंगे।
सुरजेवाला ने हरियाणा के कैथल में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसके समर्थक राक्षस हैं। उन्होंने कहा जो बीजेपी को वोट देते हैं वे भी राक्षस हैं। ये बयान काफी वायरल हो रहा है।
भाषण में भाजपा को लेकर सुरजेवाला ने दिया था विवादित बयान
सुरजेवाला ने कहा कि वह हरियाणा की धरती से ऐसे लोगों को श्राप देते हैं। सुरजेवाला के बयान पर को अपमानजनक बताते हुए सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी ने सुरजेवाला पर पलटवार किया और राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया।सुरजेवाला ने अपने भाषण में कहा, 'नौकरी मत दो, कम से कम नौकरी में बैठने का मौका तो दो।' 'बीजेपी और जेजेपी के लोग राक्षस हैं और जो बीजेपी को वोट देते हैं और उनका समर्थन करते हैं, वे भी राक्षस हैं। आज मैं महाभारत की इस धरती से श्राप देता हूं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply