HARYANA NEWS: राम मंदिर को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने दिया बड़ा बयान, कहा- किसी निमंत्रण की जरूरत नहीं
HARYANA NEWS: हरियाणा के सोनीपत में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सर्व समाज सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने इंडिया एलाइंस को लेकर कहा कि बड़ी सकारात्मक बात चल रही है। सही समय पर सही फैसला हो जाएंगे। अयोध्या जाने की बात पर उन्होंने कहा कि किसी भी मंदिर में जाने के लिए किसी निमंत्रण की जरूरत नहीं है।
दीपेंद्र हुड्डा ने यह दावा किया कि लोक सभा की 10सभी सीटों पर कांग्रेस का बेहतरीन प्रदर्शन होगा। वहीं गुटबाजी को लेकर एक बार फिर दीपेंद्र सिंह अपनी सफाई पेश करते हुए नजर आए और कहा कि कांग्रेस में किसी भी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं है। दीपेंद्र ने जेजेपी पार्टी को दिया चैलेंज कहा 90विधानसभा सीट में से अपनी जमानत नहीं बचा पाएंगे। जेजेपी पार्टी को विश्वास घाती पार्टी बताया है। जेजेपी पार्टी ठगु की दुकान के लड्डू की राजनैतिक फ्रेंचाइजी है, इन्होंने सभी को ठगने का काम किया है। 2024में लोकसभा और विधानसभा में टिकट को लेकर कहा है कि हरियाणा कांग्रेस पार्टी जिताऊ कैंडिडेट को ही टिकट देने का काम करेगी।
भगवान श्री राम हम सभी की आस्था के प्रतीक हैं- दीपेंद्र सिंह हुड्डा
सोनीपत के गांव बैंयापुर में सर्व समाज सम्मेलन का आयोजन हुआ। जहां राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कार्यक्रम में शिरकत की। इंडिया एलाइंस को लेकर कहा कि बड़ी सकारात्मक बात चल रही है। सही समय पर सही फैसला हो जाएंगे। अयोध्या जाने को लेकर उन्होंने कहा भगवान श्री राम हम सभी की आस्था के प्रतीक हैं। वहीं उन्होंने कहा है कि किसी मंदिर में जाने के लिए निमंत्रण की जरूरत नहीं होती। बिना निमंत्रण के भी वे जाएंगे। हरियाणा वह प्रदेश है और यहां पर ऐसी संस्कृति है कि किसान मजदूर प्रत्येक काम की शुरुआत करने से पहले राम का नाम लेता है। भगवान श्री राम आस्था के केंद्र है और उसे पर राजनीति करना उचित नहीं समझते। हर किसी के अंदर राम है और अगर भाजपा के लोग यह समझते हैं कि उनके अंदर ही राम है तो यह ठीक नहीं है।
लेकर हरियाणा में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सक्षम है- दीपेंद्र हुड्डा
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 2024के लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सक्षम है। हरियाणा के लोगों ने पूरी तरह से परिवर्तन का मन बना लिया है। हर तरफ से यही आवाज आ रही है कि बीजेपी और बीजेपी की विफल और नाकारा सरकार प्रदेश से जा रही है और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार आ रही है। लोकसभा की 10सभी सीटों पर कांग्रेस का बेहतरीन प्रदर्शन होगा।
वहीं गुटबाजी को लेकर एक बार फिर दीपेंद्र सिंह अपनी सफाई पेश करते हुए नजर आए और कहा कि कांग्रेस में किसी भी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं है। अपनी गुटबाजी को छुपाने के लिए सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी और जेजेपी में उचाना की सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर गुटबाजी है। गठबंधन की सरकार में गुटबाजी के चलते आपस में लठम लट्ट हैं।
वहीं उन्होंने जेजेपी पार्टी को चुनौती देते हुए कहा है कि दावा किया है कि प्रदेश की 90विधानसभा सीट में से अपनी जमानत नहीं बता पाएंगे। जेजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश में विश्वास घाती पार्टी साबित हुई है। अपने मतदाता के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा है कि बुजुर्गों के साथ है धोखा किया है और अभी तक बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन 5100नहीं की। एक बार फिर बृजभूषण को लेकर सरकार को घेरा है कि सरकार ने आरोपियों के साथ देकर पहलवान बेटियों के साथ विश्वास घात किया है। वहीं लगातार जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि इन्होंने अपनी पुरानी पार्टी और अपने परिवार के साथ भी विश्वास घात किया है।
जेजेपी को लेकर दिया बड़ा बयान
वही जेजेपी पार्टी को लगातार निशाने पर लेते हुए कहा जेजेपी पार्टी ठगु की दुकान के लड्डू की राजनैतिक फ्रेंचाइजी है, इन्होंने सभी को ठगने का काम किया है। वहीं संगठन को लेकर दीपेंद्र हुड्डा बचते हुए नजर आए और उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी को जब-जब लगता है कि संगठन को मजबूत करना है सही समय पर संगठन का विस्तार करते रहेंगे। बीजेपी के कहने से हम अपने संगठन का विस्तार नहीं करेंगे और हमारा संगठन घर-घर में है।
घर-घर कांग्रेस कार्यक्रम 15 जनवरी को होगा लांच
वहीं दीपेंद्र हुड्डा कहा है कि घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस कार्यक्रम 15तारीख को लांच किया जाएगा। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी घर-घर तक अपने एजेंडे को लेकर पहुंचेगी। दीपेंद्र हुड्डा ने 2024 में लोकसभा और विधानसभा में टिकट को लेकर कहा है कि हरियाणा कांग्रेस पार्टी जिताऊ कैंडिडेट को ही टिकट देने का काम करेगी। वही भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सोनीपत से दोबारा चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि सही समय पर आने पर इसका उत्तर देंगे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply