गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम लेकर आढ़ती से मांगी डेढ़ करोड़ की रंगदारी, दहशत में परिवार
Haryana News : हरियाणा के करनाल शहर के एक आढ़ती को व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम लेकर डेढ़ करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। व्हाट्सएप कॉल आने के बाद आढ़ती का परिवार काफी दहशत में है। आढ़ती ने धमकी आने के बाद पुलिस प्रशासन से परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है। पुलिस ने आढ़ती की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला
सेक्टर-7 निवासी आढ़ती बृज भूषण गुप्ता ने सेक्टर-32-33 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह सांभली गांव का सरपंच रह चुका है और उसका तरावड़ी की अनाज मंडी में आढ़त का काम है। उसने बताया की बीते 23 जून को उसके मोबाइल नंबर पर दो अनजान नंबरों से व्हाट्सएप कॉल आई।कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ बताया और डेढ़ करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी, साथ ही रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा उसे व्हाट्सएप पर मैसेज भी किए गए, जिसमें रंगदारी मांगते हुए परिवार के सदस्यों को भी जान से मारने की धमकी दी गई है।
जांच में जुटी साइबर टीम
आढ़ती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट को पूरे मामले की जांच में लगा दिया है। जिस नंबर से आढ़ती से रंगदारी मांगी गई है, उनकी साइबर टीम जांच कर रही हैं।
सेक्टर-32-33 के थाना प्रभारी सैलेंद्र कुमार ने बताया कि, आढ़ती की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिन नंबरों से आढ़ती के पास कॉल आई थी, उन नंबर्स की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply