'सरदार जी 3' में हानिया आमिर की एंट्री? दिलजीत दोसांझ की फिल्म पर लटकी बैन की तलवार
Hania Aamir Entry In Sardaar Ji 3: पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म सरदार जी 3रिलीज से पहले ही विवादों से घिर गई है। 27जून 2025को रिलीज के लिए तैयार इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कथित मौजूदगी को लेकर बीजेपी चित्रपट कामगार आघाडी ने कड़ा विरोध जताया है। संगठन ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट न देने और इसके रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। बता दें, यह विवाद 22अप्रैल 2025को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव की वजह से और गहरा गया है।
हानिया आमिर की कथित भागीदारी?
सरदार जी 3पंजाबी सिनेमा की लोकप्रिय हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी का तीसरा हिस्सा है, जिसमें दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में गुलशन ग्रोवर और मानव विज जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे। इसकी शूटिंग हाल ही में यूनाइटेड किंगडम में पूरी हुई थी। लेकिन इस फिल्म को लेकर विवाद तब से शुरु हुआ, जब दिलजीत ने 07जून को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सरदार जी 3के सेट से कुछ तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में फिल्म के कई किरदारों को देखा जा सकता है। लेकिन इनके अलावा पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को भी देखा जा सकता है। इसके बाद से हानिया की फिल्म में मौजूदगी की अटकलों ने जोर पकड़ लिया।
कहां से हुई विवादों की शुरुआत?
मालूम हो कि 22अप्रैल 2025को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले की सारी जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली। जिस वजह से भारत-पाकिस्तान संबंध और ज्यादा तनावपूर्ण हो गए। इसके जवाब में भारत ने 07मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को नष्ट किया और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कई बड़े फैसले लिए। इन फैसलों के तहत फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने भारतीय सिनेमा में पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के लिए एक नोटिय जारी किया।
इसी क्रम में खबरें आई थीं कि हानिया आमिर को सरदार जी 3से हटाया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माताओं ने हानिया के हिस्सों को हटाकर किसी अन्य अभिनेत्री के साथ दोबारा शूट करने की योजना बनाई थी। हालांकि, 07जून को दिलजीत की तस्वीरों में हानिया की कथित मौजूदगी ने यह सवाल उठाया कि क्या वह अब भी फिल्म का हिस्सा हैं। लेकिन अभी तक इस मामले में दिलजीत दोसांझ और इस फिल्म के निर्माताओं के तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
सोशल मीडिया पर छिड़ी तीखी बहस
इस मामले में बीजेपी चित्रपट कामगार आघाडी ने कहा 'हम भारतीय सिनेमा में किसी भी पाकिस्तानी कलाकार की भागीदारी का कड़ा विरोध करते हैं। यह केवल राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय भावनाओं और देश के सम्मान का सवाल है।' संगठन ने CBFC से फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट न देने की मांग की है।
जिसके बाद से हानिया आमिर की कथित मौजूदगी और बैन की मांग ने सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी है। कुछ यूजर्स ने बीजेपी की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और भावनाओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि यह वही लोग हैं जिन्होंने भारत में आकर नाम कमाया, अब हमें अपनी भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply