बांग्लादेश में कट्टरपंथियों का इकबाल बुलंद, राष्ट्रगान लिखने वाले रबीन्द्रनाथ टैगोर के घर में की तोड़फोड़
Rabindranath Tagore House Vandalized: बांग्लादेश में मोहम्मद युनूस की सरकार आते ही इस्लामिक कट्टरता में काफी इजाफा देखने को मिला है। इसके साथ ही युनूस के शह पर कट्टरपंथियों ने हर तरफ तबाही मचा कर रखी है। बांग्लादेश के इतिहास को मिटाने की भरसक कोशिश की जा रही है। यही कारण है कि बांग्लादेश के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले शेख मुजीबुर रहमान के घर को जलाने या फिर नोटों से उनकी फोटो को हटाने का निर्णय लिया जा रहा है। इस बीच एख औऱ शर्मनाक घटना बांग्लादेश से सामने आई है। जहां दंगाईयों ने बांग्लादेश के राष्ट्रगान लिखने वाले नोबेल पुरस्कार से सम्मानित रबीन्द्रनाथ टैगोर के पुराने घर को तोड़ डाला। गौरतलब है कि रबीन्द्रनाथ टैगोर की रचना “आमार सोनार बांग्ला”को ही बांग्लादेश निर्माण के बाद देश के राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया था।
रबीन्द्रनाथ टैगोर के घर में क्यों हुई तोड़फोड़?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 8 जून को एक शख्स अपने परिवार के साथ सिराजगंज के कचहरीबाड़ी में स्थित रबीन्द्रनाथ टैगोर म्यूजियम घुमने आया था। यही स्थान टैगोर का पैतृक आवास भी है। इसी दौरान उस शख्स की पार्किंग वाले से विवाद हो गया। कथित रूप से पार्किंग वाले ने उस शख्स को कमरे में बंद करके उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने रबीन्द्रनाथ टैगोर के पैतृक आवास पर हमला कर दिया। उस दौरान भीड़ ने रबींद्र कचहरीबाड़ी में खूब तोड़फोड़ किया और संस्था के निदेशक की जमकर पिटाई की। इस पूरे उन्माद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। चिंता की बात ये है कि भीड़ के द्वारा उन्माद मचाए जाने के बाद भी कोई पुलिस इसे रोकते नहीं दिखी।
जांच के लिए टीम गठित
हालांकि, इस पूरी घटना के बाद युनूस सरकार की आलोचना होनी शुरु हुई तो प्रशासन से इस मामले की जांच को लेकर तीन सदस्यीय समिति गठित की है। जिसे पांच दिनों के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है। वहीं, म्यूजियम में अगले आदेश तक विजिटर की आवाजाही को बंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि कचहरीबाड़ी में ही रबीन्द्रनाथ टैगोर के जीवन की शुरुवात हुई थी। यही उनका साहित्य पनपा था। उन्होंने इसी घर के आंगन और कमरों में बैठ कर कालजयी कविताएं, लघु कथाएं और गीत लिखें। साथ ही रबींद्र यही संगीत साधना किया करते थे, जो आगे चल कर रबींद्र संगीत का हिस्सा बनी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply