Mumbai: भारी बारिश के कारण रुकी Bigg Boss 19 की शूटिंग, जलभराव से परेशान मायानगरी
Bigg Boss 19Shooting: मुंबई में बारिश ने ऐसा कहर मचाया है कि मयानगरी थम सी गई है! सड़कों पर पानी, ट्रैफिक जाम और जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इस मॉनसून ने सबको रुला दिया। इस बारिश ने सिर्फ आम लोगों को ही नहीं, बल्कि बिग बॉस 19 जैसे मेगा रियलिटी शो को भी अपने चपेट में ले लिया। जी हां, इस मोस्ट-अवेटेड शो की शूटिंग को बारिश ने पूरी तरह रोक दिया। फैंस जो बिग बॉस के घर की पहली झलक का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए ये खबर किसी बड़े झटके से कम नहीं।
मीडिया इवेंट कैंसिल
स्थानीय मीडिया की खबर के मुताबिक, मंगलवार को बिग बॉस 19 के घर का ग्रैंड टूर मीडिया के लिए प्लान था, लेकिन बारिश ने सारी वाइब्स खराब कर दी। मुंबई में पानी-पानी की सिचुएशन और जलभराव ने जियो हॉटस्टार की टीम को मजबूर कर दिया कि वो इस इवेंट को कैंसिल कर दे। टीम ने स्टेटमेंट में कहा, “भारी बारिश और जलजमाव की वजह से बिग बॉस हाउस टूर और बाकी एक्टिविटीज को होल्ड कर दिया गया है। सॉरी फॉर द ट्रबल, गाइज़! जैसे ही मौसम चिल होगा, हम न्यू अपडेट्स देंगे।” फैंस और मीडिया को अब अगले अनाउंसमेंट का वेट करना पड़ेगा।
पत्रकारोंको दिखाया आउट, न्यू डेट का इंतजार
सूत्रों का कहना है कि दिल्ली से आए पत्रकारों को टाइम पर इन्फॉर्म कर वापस भेज दिया गया, ताकि वो बारिश के इस ड्रामे में फंस न जाएं। जो मुंबई पहुंच चुके थे, उन्हें भी रिटर्न टिकट थमा दिया गया, क्योंकि फ्लाइट्स या तो लेट थीं या कैंसिल। अब बिग बॉस की टीम नई डेट फिक्स करने में जुट गई है, ताकि फैंस को उस आइकॉनिक घर की एक झलक मिल सके, जो हर साल इंटरनेट पर ट्रेंड करता है। बस, अब मौसम के मूड का इंतजार है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply