राजधानी दिल्ली में बड़ा हादसा, 2 मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरने से तीन मजदूरों की मौत
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के दरियागंज में 2 मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरा गया। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस हादसे की जांच में जुट गई। पुलिस के साथ-साथ राहत बचाव दल,फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंच गई।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर 12.14 बजे हमें दरियागंज में 2 मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरने की सूचना मिली, जिसके बाद चार दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया, जहां भूतल और दो मंजिलों वाली एक इमारत ढह गई। स्थानीय लोगों का दावा है, मलबे में कुछ और लोग दबे हुए हैं। हादसा दरियागंज के सत्भावना पार्क, घटा मस्जिद, रिंग रोड पर हुआ है। बाकी बचाव दल मौके पर पहुंच रहे हैं।
3 मजदूरों की मौत
मृतकों में जुबेर, तौफीक और गुल सागर नामक तीन मजदूरों की मलबे में दबकर मौत हो गई। मकान में मरम्मत का काम चल रहा था। उसका पिछला हिस्सा जहां काम चल रहा था। वह गिर गया और तीनों मलबे के नीचे दब गए।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply