‘आपकी ये सफलता देश के करोड़ों नौजवानों को प्रेरित करेगी’ टीम इंडिया की जीत पर बोले पीएम मोदी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में उभरते विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सम्मेलन (ESTIC) 2025 का उद्घाटन किया।प्रधानमंत्री ने 1 लाख करोड़ रुपये के अनुसंधान विकास और नवाचार (RDI) योजना कोष का शुभारंभ किया। इस योजना का उद्देश्य देश में निजी क्षेत्र द्वारा संचालित अनुसंधान और विकास पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उभरते विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सम्मेलन (ESTIC) 2025 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, "आज का ये आयोजन साइंस से जुड़ा है लेकिन मैं सबसे पहले क्रिकेट में भारत की शानदार जीत की बात करूंगा। पूरा भारत अपनी क्रिकेट टीम की सफलता से बहुत खुश है। ये भारत का पहला महिला विश्व कप है। मैं हमारी महिला क्रिकेट टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। हमें आप पर गर्व है। आपकी ये सफलता देश के करोड़ों नौजवानों को प्रेरित करेगी।
विज्ञान और तकनीक की दुनिया में भी अपना परचम लहराया- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल भारत ने विज्ञान और तकनीक की दुनिया में भी अपना परचम लहराया है। कल भारत के वैज्ञानिकों ने भारत की सबसे बड़ी कम्युनिकेशन सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। मैं इस मिशन से जुड़े सभी वैज्ञानिकों और ISRO को भी बहुत-बहुत बधाई देता हूं।"
आज भी विज्ञान और तकनीक की दुनिया में बहुत बड़ा दिन है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज भी विज्ञान और तकनीक की दुनिया में बहुत बड़ा दिन है। 21वीं सदी के इस समय में बहुत आवश्यकता थी कि उभरते विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार पर मंथन के लिए दुनिया भर के विशेषज्ञ एक साथ जुटे और वो मिलकर के दिशा दिखाएं। इसी आवश्यकता ने एक विचार को जन्म दिया और इसी विचार से इस सम्मेलन का विज़न बना। मुझे खुशी है कि आज वो विजन इस सम्मेलन के रूप में आकार ले रहा है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply