दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा का बड़ा एक्शन, PWD के इंजीनियर को किया सस्पेंड
Parvesh Verma Action: दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रामाशीष सिंह को सस्पेंड किया है। दरअसल, प्रवेश वर्मा ने अपने पटपड़गंज दौरे के दौरान मिली खामियों की वजह से ये कदम उठाया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी खामियां पाई गईं तो ऐसे ही कार्रवाई की जाएगी।
प्रवेश वर्मा का बड़ा एक्शन
दरअसल, दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने पटपड़गंज दौरे का किया। उन्होंने वेस्ट विनोद नगर में नाले का निरीक्षण किया। लेकिन खामियों को चलते उन्होंने पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रामाशीष सिंह को सस्पेंड किया है। उन्होंने बताया कि नालों में गंदगी पाई गई थी। इसी वजह से ये कार्रवाई की गई।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में काम नहीं हुआ। उन्होंने आगे बताया कि यूपी और हरियाणा के सीएम से बातचीत हुई है। इंडस्ट्री से आने वाला पानी एसटीपी (STP) प्लांट से होकर आए और यमुना में गिरने वाला पानी 100 प्रतिशत ट्रीट हो।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply