बीमार पत्नी से मिलने के लिए मनीष सिसोदिया जेल से आए बाहर, 7 घंटे की मिली है इजाजत
Delhi: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी से मिलने दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंचे। बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने कल उन्हें अपनी बीमार पत्नी से सुबह 10 बजे से आज शाम 5 बजे तक मिलने की अनुमति दी थी।
बता दें कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAPनेता मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा उत्पाद आबकारी नीति मामले में 'अंतरिम जमानत' के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया था। वहीं अब मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने मामले में अंतरिम जमानत दे दी गई थी।
जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा की खंडपीठ ने सिसोदिया को नियमानुसार कल यानी 3 जून को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हिरासत में अपनी बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति दी थी। अदालत ने आदेश दिया,"याचिकाकर्ता को नियमानुसार कल सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हिरासत में अपने घर ले जाया जाए।
हालांकि, उन्हें किसी भी तरह से मीडिया से बातचीत नहीं करने दिया जाएगा, और न ही याचिकाकर्ता को परिवार के सदस्यों के अलावा किसी से मिलना दिया जाएगा। उन्हें फोन/इंटरनेट से भी दूर रखा जाएगा।"
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply