Delhi Liquor Scam: आप सांसद संजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, 10 दिसंबर तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत
                
Delhi Liquor Scam: दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने ये हिरासत 24 नवंबर तक बढ़ाई है। वहीं इससे पहले 27अक्टूबर को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 10नवंबर तक संजय सिंह की न्यायिक हिरासत बढ़ाई थी। इसके साथ ही राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज एम के नागपाल ने संजय सिंह को मजीठिया मामले में निकले प्रोडक्शन वारंट में पेशी के लिए अमृतसर ले जाने के लिए ट्रेन के द्वारा 18नवंबर की इजाजत दी है।
कोर्ट से बाहर आते वक्त संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को फंसाने की बहुत बड़ी साजिश हो रही है। आप सांसद ने कहा, ''सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, ये लोग केजरीवाल के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं।''गौरतलब है कि 4 अक्टूबर को आप सांसद संजय सिंह को ईडी द्वारा लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था।
इस दौरान बढ़ी कस्टडी
सबसे पहले आप सांसद को 5अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया था,उस दौरान कोर्ट ने उन्हें 10अक्टूबर तक ईडी रिमांड में भेजा था। जिसके बाद 10अक्टूबर की पेशी में उनकी रिमांड 3दिनों के लिए और बढ़ा दी गई थी। वहीं फिर 13अक्टूबर को कोर्ट ने संजय सिंह को 27अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
पूर्व उपमुख्यमंत्री भी हैं गिरफ्तार
बता दें, बीते दिनों दिल्ली हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद संजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। आम आदमी पार्टी नेता ने अपनी याचिका में अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया था। वहीं दिल्ली आबकारी नीति मामले में ही पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी ईडी और सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी है। इस समय मनीष सिसोदिया न्यायिक हिरासत में हैं। पिछले दिनों सिसोदिया की जमानत याचिका को सुप्रीम कोर्ट में खारिज कर दिया था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Leave a Reply