Delhi Election: दिल्ली चुनाव में एनसीपी ने की एंट्री, पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
NCP Releases Candidate List For Delhi Election: दिल्ली विधानसभा में एनसीपी ( अजित गुट ) ने एंट्री मार दी है। बता दें कि दिल्ली चुनाव के लिए अजित गुट ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।
पहली लिस्ट में एनसीपी ने रतन त्याकी को बुराड़ी, बादली से मुलायम सिंह, मंगोलपुरी से खेम चंद , चांदनी चौक से खालिद उर रहमान, बल्लीमारान से मोहम्मद हारून, ओखला से इमरान सैफी, लक्ष्मी नगर से श्री नमा, सीमा पुरी से राजेश लोहिया, छतरपुर से नरेंद्र तंवर, संगम विहार से कमर अहमद और गोकल पुरी से जगदीश भगत को चुनावी मैदान में उतारा है।
भाजपा ने अभी नहीं उतारे हैं उम्मीदवार
दिल्ली चुनाव के लिए आप, कांग्रेस और एआईएमआईएम ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने तो सभी 70 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। वहीं, कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। ओवैसी की एआईएमआईएम ने भी दिल्ली दंगे के आरोपी ताहीर हुसैन और शाहरुख पठान को उम्मीदवार बनाया है लेकिन, भाजपा ने अब तक एक भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, भाजपा के द्वारा दिल्ली में परिवर्तन यात्रा चलाई जा रही है।
चुनाव की तारीखों का नहीं हुआ है ऐलान
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दल प्रचार कर रहे हैं लेकिन चुनाव आय़ोग की तरफ से कोई सुगबुगाहट नहीं दिख रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी तक कराया जा सकता है। बता दें कि 70 सीटों वाली विधानसभा में पिछले 10 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है। अब देखने वाली बात होगी की एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है या फिर सत्ता परिवर्तन होता है। हालांकि, इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी को झटका लगने की उम्मीद है। क्योंकि हर बार की तरह इस बार अरविंद केजरीवाल कितनी सीट आएगी इसका दावा नहीं कर रहे हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply