तिहाड़ जेल से पैरोल पर रिहा फिर फरार हुआ कुख्यात सीरियल किलर सोहराब, जांच में जुटी पुलिस
Serial Killer Sohrab: तिहाड़ जेल से पैरोल पर रिहा हुआ कुख्यात सीरियल किलर सोहराब उर्फ मोहम्मद सुहैल फरार हो गया है। सोहराब एक पूर्व सांसद के नाती की हत्या सहित कई जघन्य अपराधों में शामिल रहा है। जिसे 28 जून को पैरोल पर रिहा किया गया था। लेकिन निर्धारित समय पर जेल नहीं लौटा। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) उसकी तलाश में डुट गई है।
पैरोल मिलने के बाद हुआ फरार
दरअसल, सोहराब को 28 जून को तिहाड़ जेल से 30 दिन की पैरोल पर रिहा किया गया था। सूत्रों की मानें तो उसे पारिवारिक कारणों से पैरोल दी गई थी। लेकिन वह निर्धारित समय पर जेल वापस नहीं लौटा। जेल प्रशासन ने जब उसकी अनुपस्थिति की पुष्टि की, तो दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और उत्तर प्रदेश STF को सूचित किया गया।
पुलिस के अनुसार, सोहराब के दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, मेरठ, और बुलंदशहर जैसे इलाकों में छिपे होने की आशंका है। उसकी तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा उसके ठिकानों की जानकारी जुटाने के लिए मुखबिरों की भी मदद ली जा रही है।
सोहराब का आपराधिक इतिहास
बता दें, सोहराब दिल्ली-एनसीआर के कुख्यात अपराधी और रुस्तम का छोटा भाई है। उस पर हत्या, डकैती और अपहरण जैसे कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। वह 2017 में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के एक पूर्व सांसद के नाती की हत्या के मामले में भी दोषी ठहराया गया था। सोहराब ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में इस हत्या को अंजाम दिया था
उस समय जांच में पता चला था कि हत्या का मकसद आपसी रंजिश और गैंगवार था। इस मामले में सोहराब को तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा वह दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कई अन्य हत्याओं और आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है, जिसके कारण उसे 'सीरियल किलर' की संज्ञा दी गई।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply