Delhi Pollution: दिल्ली की हवा हुई जहरीली, प्रदूषण की चपेट में हरियाणा के कई शहर
                
नई दिल्ली: हर साल की तरह एक बार फिर ठंड आते ही दिल्ली की हवा जहरीली हो गी है। स्थिति सुधरने की जगह दिन पर दिन और बिगड़ती जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 286 'खराब' श्रेणी में दर्ज़ किया गया है।
SAFAR-India के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता 286 AQI के साथ 'खराब' श्रेणी में है। नोएडा में वायु गुणवत्ता 255 AQI के साथ 'खराब' श्रेणी में और गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता 200 AQI के साथ 'मध्यम' श्रेणी में है। दिल्ली की हवा में कोई सुधार नहीं हो रहा है। लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। ये हवा सबसे ज्यादा बुजुर्गों के सेहत पर सबसे ज्यादा असर हो रहा है। उन्हें सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही और भी कई बीमारियों से ग्रस्त होना पड़ रहा है।
प्रदूषण की चपेट में हरियाणा के शहर
दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा के कई शहरों को प्रदूषण ने अपनी चपेट में ले लिया है। इसका सबसे ज्यादा असर सोनीपत और बहादुरगढ़ में हो रहा है। बहादुरगढ़ में हवा एक बार फिर से जहरीली हो गई है। वातावरण में पीएम 2.5 का लेवल 334 पर पहुंच गया है। जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं शहर के चारों तरफ टूटी हुई सड़कों के कारण भी हवा में धूल उड़ रही है।
लगातार जहरीली होती जा रही है
बहादुरगढ़ नगर परिषद, एचएसवीपी और एचएसआईआईडीसी पर प्रदूषण विभाग द्वारा जुर्माना लगाने के बावजूद भी विभाग नहीं जागे हैं। सड़कों पर पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा। इतना ही नहीं बहादुरगढ़ को दिल्ली एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए बनाए जा रहे नेशनल हाईवे यूईआर पर भी नियमों की अनदेखी की जा रही है। जिसकी वजह से हवा लगातार जहरीली होती जा रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Leave a Reply