CM Kejriwal ने फिर पेश किया विश्वासमत, दिल्ली विधानसभा में रखा प्रस्ताव
                
Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी ने विधानसभा में अपना बहुमत पेश करने के लिए एक बार फिर विश्वास प्रस्ताव पेश किया। वहीं इससे पहले आम आदमी पार्टी अगस्त 2022 और मार्च 2023में भी विश्वास मत ला चुकी है। दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'विधानसभा में आज मैं विश्वास मत रखूंगा।’हालांकि प्रस्ताव लाने के बाद स्पीकर ने इस पर चर्चा शनिवार के लिए स्थगित कर दिया है।
दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव रखते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि, "मेरे पास आम आदमी पार्टी के दो विधायक आए और दोनों ने यही बात कही कि मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लेंगे। हमने 21 विधायकों को मनवा लिया है। 25 करोड़ रुपये देंगे और अपनी टिकट से चुनाव लडवा देंगे। हमें पता चला कि विधायकों को इन्होंने (बीजेपी) संपर्क किया है। यह कई ऑपरेशन लोटस कर चुके हैं। हमारी जानकारी के हिसाब से सभी 21 विधायकों ने उन्हें मना कर दिया।"
‘हमारा एक भी विधायक नहीं टूटा’
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, "यह शराब घोटाला कोई घोटाला नहीं है। ये झूठे केस करके सिर्फ सरकार गिरा रहे हैं। दिल्ली में यह पूरी जिंदगी में चुनाव नहीं जीत सकते हैं, लेकिन हमारा एक भी विधायक नहीं टूटा। यह सदन मंत्री परिषद में विश्वास रखता है।"
बैंक अकाउंट फ्रीज करने परजताई आपत्ति
वहीं इससे पहले आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए BJP से कॉर्पोरेट हाउस द्वारा दिए फंड की जानकारी पब्लिक करने की मांग की है। साथ ही साथ ही कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज करने पर भी आपत्ति जताई। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि पहले विपक्ष की पार्टियों को एजेंसी के माध्यम से डराया-धमकाया और विपक्षी नेताओं को जेल में डाला। अब लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों का बैंक अकाउंट फ्रीज होंगे। आम आदमी पार्टी का बैंक अकाउंट भी फ्रीज होगा. ये बीजेपी की बड़ी साज़िश है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Leave a Reply