छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 1 करोड़ के इनामी नक्सली के साथ 30 ढ़ेर

Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बुधवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया। मुठभेड़ में एक 1 करोड़ का इनामी नक्सली बसव राव भी मारा गया। नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया। इस मुठभेड़ की सूचना छत्तसीगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा दी।
नारायणपुर के ओरछा थाना क्षेत्र के जंगलों में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जानकारी के अनुसार, लंबे समय से वांछित नक्सली नेता नम्बाला केशव राव उर्फ बसवा राजू को जवानों ने मार गिराया है। बसवा राजू माओवादियों की कंपनी नंबर 07का सीसीएम और पीबीएम कैडर था। अब तक करीब 30नक्सली को ढेर कर दिया है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि नारायणपुर और बीजापुर क्षेत्रों में संयुक्त सर्च ऑपरेशन 50 घंटे से जारी है। इस बड़ी कार्यवाही में एक जवान घायल हुआ है और एक सहयोगी शहीद हो गया है। गृह मंत्री ने इसे जवानों की "भुजाओं पर बड़ी विजय" करार दिया है। सुरक्षा बलों की तरफ से सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।
मार्च 2026 तक हमारा बस्तर नक्सल मुक्त हो जाए- डिप्टी सीएम
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "हमारी सरकार बनने के बाद से लगातार बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने का अभियान जारी है। हमारे सुरक्षा बल के जवान इस दिशा में लगातार ठोस और मजबूती से काम कर रहे हैं। नारायणपुर इलाके में मुठभेड़ की खबर आई है जिसमें 2 दर्जन से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। निश्चित रूप से हमारे सुरक्षा बल के जवान मजबूती से काम कर रहे हैं ताकि मार्च 2026 तक हमारा बस्तर नक्सल मुक्त हो जाए।
Leave a Reply