Chhattisgarh Congress: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, अब इस वरिष्ठ ने दिया इस्तीफा
                
Chhattisgarh Congress: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भाजपा से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। वहीं अब कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महंत राम सुंदर दास ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। महंत राम सुंदर दास ने अपना इस्तीफा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा है।
अपने इस्तीफे पत्र में इन्होंने लिखा, "कांग्रेस कमेटी और पदाधिकारियों ने बहुत विश्वास कर मुझे रायपुर दक्षिण विधानसभा का प्रत्याशी बनाया, लेकिन चुनाव परिणाम आशा के अनुरूप नहीं रहा और प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से इस सीट पर पराजय हुई। इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे रहा हूं।"
रायपुर दक्षिण सीट से बनाया था उम्मीदवार
दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने महंत राम सुंदर दास को रायपुर दक्षिण सीट से उम्मीदवार बनाया था। जहां से वो चुनाव हार गए। उन्हें उन्हीं के शिष्य और भारतीय जनता पार्टी के नेता बृजमोहन अग्रवाल ने हराया। बृजमोहन अग्रवाल ने महंत राम सुंदर दास को 67हजार 719वोटों से हराया। वहीं इनसे पहले दिलीप षड़ंगी भी कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं।
कौन हैं महंत रामसुंदर दास
बता दें, महंत रामसुंदर दास शिवरीनारायण मंदिर के मठाधीश है। रायपुर के ऐतिहासिक दूधाधारी मठ में उन्होंने बचपन से ही रहकर पढ़ाई की थी। यहां के महंत वैष्णव दास के देहांत के बाद मठ के उतराधिकारी बने। उसके अलावा उनका पेशा कृषि है। वह पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रहे। 2003 में पामगढ़ विधानसभा से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए। फिर 2008 में जैजैपुर विधानसभा से दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Leave a Reply