Stock Market: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन ऑल टाइम हाई पर पहुंचा शेयर बाजार, BSE 71000 के पार

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी जारी है। BSEसेंसेक्स 500 अंकों की उछाल के साथ 71000 के पार पहुंच गया है। निफ्टी भी रिकॉर्ड 21300 के पार कारोबार कर रहा है। बाजार में चौतरफा खरीदारी में ITऔर मेटल सेक्टर सबसे आगे हैं, दोनों इंडेक्स 2-2% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।
निफ्टी के टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
वहीं आज निफ्टी के टॉप गेनर की लिस्ट में टेकएम, एचसीएल टेक, इंफी, एलटीआईएम, टीसीएस, विप्रो, अदानी ईएनटी, जेएसडब्ल्यू स्टील, ओएनजीसी, टाटा स्टील, हिंडाल्को, यूपीएल, एशियन पेंट, टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, सीआईपीएलए, एमएंडएम, एनटीपीसी, डिविस लैब, कोल इंडिया, रिलायंस, हीरो मोटोकॉप, अपोलो अस्पताल रहे है।
साथ ही निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में एचडीएफसी लाइफ, नेस्ले, ब्रिटानिया, एसबीआई लाइफ, आईटीसी, भारती एयरटेल, आयशर मोटर्स, मारुति, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, अल्ट्रा सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआईएन है।
कल 900 अंक चढ़ा था सेंसेक्स
पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार जबरदस्त बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में जबरदस्त तेजी देखी गई और सेंसेक्स 930 अंकों की बढ़त के साथ 70,514 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 256 अंक बढ़कर 21,183 के स्तर पर बंद हुआ। गुरुवार को कारोबार में हर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली और निफ्टी, बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए।
दिसंबर में शेयर बाजार निवेशकों की बल्ले-बल्ले
साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर (दिसंबर 2023) निवेशकों के लिए शानदार साबित हो रहा है। बाजार में तेजी के बीच BSEका बाजार पूंजीकरण तेजी से बढ़ रहा है और नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। दिसंबर में BSEलिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप तेजी से बढ़ा है। 30 नवंबर 2023 को बाजार बंद होने पर BSEलिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,35,60,155.58 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 3,54,78,063 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है।
Leave a Reply