Share Market LIVE: हफ्ते के पहले ही दिन शेयर बाजार में 138 अंकों की उछाल, आज बन सकता है ये नया रिकॉर्ड
Share Market LIVE: भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान हरे निशान के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स में हरियाली देखने को मिल रही है और दोनों ही इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। सेंसेक्स में 138.07 प्वाइंट्स या फिर 0.22 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और ये इंडेक्स 63,522.65 के लेवल पर खुला। इसके अलावा निफ्टी 50 में 43.20 प्वाइंट्स या फिर 0.23 फीसदी की तेजी देखने को मिली और ये इंडेक्स 18,869.20 के लेवल पर खुला। सेंसेक्स आज अपने ऑल टाइम हाई को टच कर सकता है।
आज के ट्रेडिंग सेशन की बात करें तो 1,771 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है और 588 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। इसके अलावा 173 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है। बता दें कि कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुले हैं।
निफ्टी के टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
वहीं आज निफ्टी के टॉप गेनर्स कि लिस्ट में एलटी, टाइटन, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, सनफार्मा, टेकम, डिविस लैब, एम एंड एम, टीसीएस, एचडीएफसी, आईटीसी, सिप्ला, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, हिंडाल्को, नेस्ले, डीआर रेड्डी, ब्रिटानिया रहे है।
साथ ही निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, अदानी एंटरप्राइजेज, हीरो मोटोकॉर्प, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, पावर ग्रिड, अदानी पोर्ट्स, यूपीएल, भारती एयरटेल, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआईएन, बजाज-ऑटो, विप्रो, कोल इंडिया, अल्ट्रा सीमेंट, एचसीएल टेक, आयशर मोटर्स है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply