MP Election 2023: कांग्रेस ने इन उम्मीदवारों के नामों पर लगाई मुहर, शिवराज चौहान को टक्कर देगा ये शख्स

Madhya Pradesh Election 2023: चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीख तय कर दी है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पार्टियों अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर रहे है। सबसे पहले बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। वहीं अब कांग्रेस ने आज पांच राज्यों में से तीन राज्य मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की लिस्ट जारी की है। जिसमें कई दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है।
कांग्रेस के 144 उम्मीद्वारों के नामों की लिस्ट जारी
दरअसल कांग्रेस ने 230 सीटों में से 144 पर नामों की घोषण की है। वहीं जिन उम्मीदवारों की सूची जारी की है उसके मुताबिक कमलनाथ इस बार भी अपनी पारंपरिक सीट छिंदवाडा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, इंदौर में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी के उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय के सामने संजय शुक्ला को टिकट दिया गया है। शुक्ला फिलहाल यही से विधायक हैं. दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को राघोगढ़ और दिग्विजय के भाई लक्ष्मण सिंह को चांचौड़ा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
शिवराज के सामने ये नेता मैदान में उतरेंगे
इसके अलावा सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर बुधनी से चुनाव लड़ते हैं और कांग्रेस ने इस बार वहां से विक्रम मस्ताला को मैदान में उतारा है। वहीं हाल ही में वह कांग्रेस पार्टी का हिस्सा बने थे। विक्रम मस्तान मूल रूप से बुधनी के रहने वाले है। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस को जॉइन किया है। पार्टी में सदस्यता लेते हुए उन्होंने कहा था कि हनुमान जी का काम सेवा करना है और मैं भी जनता की सेवा करना चाहता हूं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply