श्रद्धालुओं की संख्या में एक बार फिर आई कमी, इस तारीख तक यात्रा को किया स्थगित
Amarnath yatra: जम्मू कश्मीर में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में यात्रा श्रद्धालुओं के लिए इस साल 1 जुलाई 2023 को शुरू हो गई थी और 31 अगस्त को खत्म होगी। यह यात्रा दो महीने तक चलती है और इस यात्रा के लिए पंजीकरण 17 अप्रैल 2023 को शुरू हुआ था। लेकिन आपदा के कारण श्रद्धालुओंकी संख्या में कमी और रास्ते की मरम्मत के कार्यो को देखते हुए 23 अगस्त से अस्थायी रुप से निलंबति रहेगी। इस संबंध में अधिकारी ने बताया कि भगवान शिव के पवित्र दंड ‘छड़ी मुबारक' को पारंपरिक पहलगाम मार्ग से ले जाया जाएगा और इसके साथ ही 31 अगस्त को यह तीर्थयात्रा समाप्त हो जाएगी।
1 जुलाई से शुरु हुई थी अमरनाथ यात्रा
दरअसल, 1 जुलाई से शुरु हुई अमरनाछ यात्रा में अभी तक 4.4 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अंनतनाग जिले में 48 किमी लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग और गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग के जरिए बाबा बर्फानी के श्रद्धालुओं ने दर्शन किए है। मंदिर बोर्ड के अधिकारी की ओर से कहा गया है कि श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आने और सीमा सड़क संगठन द्वारा संवेदनशील मार्गों पर किए जा रहे मरम्मत एवं देखरेख के काम को देखते हुए श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा तक जाने वाले दोनों मार्गों पर आवाजाही न करने की सलाह दी गई है।'' उन्होंने कहा, यात्रा 23 अगस्त से दोनों मार्गों से अस्थायी रूप से निलंबित रहेगी।
31 अगस्त को यात्रा का समापन होगा
अमरनाथ यात्रा 31 अगस्त को यात्रा संपन्न हो जाएगी।मंदिर में प्राकृतिक रूप से निर्मित हिम शिवलिंग के पिघलने के कारण 23 जुलाई से ही श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट आने लगी थी। इस बीच, रविवार को यहां भगवती नगर आधार शिविर से 11 वाहनों में 362 श्रद्धालुओं का नया जत्था रवाना हुआ। सभी श्रद्धालु यात्रा के लिए बालटाल आधार शिविर की ओर जा रहे हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply