Agra: पत्नी की मौत के 12 घंटे के अंतराल में तोड़ा पति ने दम, एक साथ जलीं दो चिताएं
Agra News: कहते हैं ‘कुछ प्यार ऐसे होते हैं जो मरने के बाद भी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते।’कुछ ऐसा ही वाकया देखने आगरा में मिला।आगरा से ऐसा हृदय विदारक घटना सामने आई जिसको सुनने के बाद हर किसी का दिल पसीज गया। आगरा में पत्नी को हार्ट अटैक आया जिससे पत्नी का निधन हो गया। पत्नी के निधन के 12 घंटे के अंतराल में पति ने भी दम तोड़ दिया। दरअसल, पत्नी की मौत के बाद पति काशीराम बेहद दुखी थे। मौत का गम ऐसा था कि आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे।
मिलने जुलने वाले रिश्तेदार लगातार उन्हें संभाल की कोशिश कर रहे थे लेकिन वो समझने को तैयार ही नहीं थे। पत्नी के वियोग में उनकी भी सांसें थम गई। ये पूरा मामला फतेहाबाद कस्बे के अम्बेडकर मोहल्ले का है। अंबेडकर मोहल्ले में कमलेश उर्फ़ मलूकी (58) की शादी 40 साल पहले पूर्व गंगाराम का नगला निवासी काशीराम (65) के साथ हुई थी। शादी के 10 साल बाद कमलेश अपने पति काशीराम के साथ अपनी मां के घर अंबेडकर नगर में रहने लगी थीं।
अचानक आया हार्ट अटैक
सोमवार सुबह कमलेश हर रोज की तरह घर का काम कर रही थी। 10 बजे अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा था। कुछ ही देर में कमलेश की हार्ट अटैक के वजह से निधन हो गया। मृतक के भाई का नाम विजेंद्र है। विजेंद्र देहरादून में सरकारी अध्यापक के पद पर नौकरी करते हैं। विजेंद्र को बहन कमलेश की मौत की सूचना दी गई। अंतिम संस्कार के लिए विजेंद्र के आने का इंतजार ही किया जा रहा था कि सोमवार को ही 12 घंटे बाद रात्रि में करीब 10 बजे कमलेश के पति काशीराम को अटैक पड़ गया, जिससे उनकी भी मौत हो गई।
परिवार में मचा कोहराम
फिर दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ फतेहाबाद के जोनेश्वर घाट पर किया गया। इस दौरान वहां मौजूद सभी की आंखों में पानी था। मौत से पहले दंपति दुनिया को एक साथ छोड़ने की बात कहते थे कि बीते दिन उनकी बात सच साबित हो गई। दंपति की मौत के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply