आखिर कौन हैं विजय नायर? ED ने जिसे बताया शराब घोटाले का बिचौलिया
Vijay Nair: दिल्ली शराब घोटाले के मामले में सीएम केजरीवाल को 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में भेज दिया गया है। इस घोटाले का मुख्य आरोपी विजय नायर है वहीं इससे जुड़ा ईडी ने बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, ईडी ने दावा किया है कि पूछताछ में केजरीवाल ने बताया है कि विजय नायर उन्हें नहीं, बल्कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे। ऐसे में आज जानेंगे आखिर ये विजय नायर है कौन?
विजय नायर उन लोगों में से हैं जिसकी गिरफ्तारी इस घोटाले में सबसे पहले हुई थी। सीबीआई ने विजय नायर को मनीष सिसोदिया का 'करीबी' बताया था। कुछ साल तक विजय आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन प्रभारी रहा हैं। इसके साथ ही मनोरंजन जगत का विजय जाना माना नाम हैं। न्यूज एजेंसी के अनुसार, नायर ने इंडी बैंड्स के लिए मैनेजमेंट कंपनी OML शुरू की थी फिर उसने स्टैंडअप कॉमेडी और लाइव म्यूजिक शो पर अपना ध्यान केंद्रित किया।
'40 अंडर 40' लिस्ट में आ चुका है नाम
विजय नायर कई कंपनियों से जुड़ा हुआ था जिसमें ओनली मच लाउडर, बेबलफीश और मदरस्वेयर जैसी कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा इसका नाम वीयरडएस कॉमेडी, मोटरमाउथ राइटर्स और रेबेलियन मैनेजमेंट जैसी ऑनलाइन गेमिंग, बेटिंग और कॉमेडी शो की कंपनियों से भी जुड़ा रहा है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2014 तक विजय नायर लगभग 1 करोड़ डॉलर का साम्राज्य संभालता था। नायर फॉर्च्यून इंडिया की '40 अंडर 40' लिस्ट में भी आ चुका है।
क्या लगे हैं आरोप?
सीबीआई एफआईआर के अनुसार, मनीष सिसोदिया के सहयोगी अर्जुन पांडे ने शराब कारोबारी समीर महेंद्रू से 2 से 4 करोड़ रुपये लिए थे। विजय नायर की ओर से अर्जुन पांडे ने ये रकम ली थी। इसके बाद में नायर ने ये रकम कथित रूप से शराब घोटाले में आरोपी बनाए गए सरकारी अफसरों को दी थी। यही नहीं नायर पर ये भी आरोप है कि विजय नायर ने कथित रूप से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत 'साउथ ग्रुप' से ली थी। साउथ ग्रुप ने ये रिश्वत आम आदमी पार्टी के नेताओं को देने के लिए उसे दी थी। इसके साथ ही विजय नायर ने वीडियो कॉल के जरिए केजरीवाल और गिरफ्तार आरोपी समीर महेंद्रू में बात भी करवाई थी। इस दौरान केजरीवाल ने समीर से कहा था कि विजय उनका आदमी है और उन्हें उसपर भरोसा करना चाहिए।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply