EARTHQUAKE IN AFGHANISTAN: फिर भूकंप से कांपी अफगानिस्तान की धरती, 4.1 मापी गई तीव्रता
Earthquake tremors felt in Faizabad: देश-दुनिया में भूकंप के झटकों का सिलसिला जारी है। इस बीच अफगानिस्तान की धरती एक बार फिर भूकंप के झटकों से हिल गई। बता दें कि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) के मुताबिक, आज सुबह 4.1 तीव्रता का भूकंप अफगानिस्तान के फैजाबाद से 101 किमी दक्षिण में महसूस हुआ। हालांकि, भूकंप से किसी के हताहत की खबर नहीं है।
फैजाबाद में महसूस हुए भंकूप के झटके
जानकारी के अनुसार, अफगानिस्तान के फैजाबाद में भूकंप के झटके महसूस के गए है। इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई है। वहीं किसी भी प्रकार के जान-माल की हानि की खबरें नहीं है। इससे पहले गुरुवार सुबह (9 मार्च) को भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे। बीते दिन भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई थी। इस दौरान भी भूकंप में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था।
पिछले कुछ दिनों से जारी है देश में भूकंप के झटके
बता दें, पिछले कुछ दिनों में अफगानिस्तान में लगातार भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं। बीते मंगलवार भी अफगानिस्तान में धरती कांपी थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, मंगलवार आए भूकंप की तीव्रता 4.1 थी। वहीं, 2 मार्च को आए भूकंप की तीव्रता 4.1 थी. इस दौरान भी किसी प्रकार का कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply