ACCIDENT: लागोस में रेल और बस की भीषण टक्कर से 6 लोगों की मौत, दर्जनों लोग घायल
Tragic accident in Nigeria: नाइजीरिया में दर्दनाक हादसा हो गया है। बता दें कि लागोस (Lagos) में ट्रेन और बस की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। इसकी जानकारी देश की आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसी ने दी। जिसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए है। साथ ही घायलों को इजाल के लिए भर्ती करवा दिया गया है।
रेल और बस की भीषण टक्कर
जानकारी के अनुसार, लागोस में एक रेलवे ट्रक पर बस और रेल की टक्कर हो गई है। इस हबादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए है। आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बस सरकारी कर्मचारियों को काम पर ले जा रही थी, इसी दौरान वह इन्टर सिटी ट्रेन से टकरा गई।
एजेंसी ने हादसे की दी जानकारी
वहीं नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख इब्राहिम फारिनलोय ने बताया कि अब तक इस हादसे में 84 लोगों को जिंदा बचा कर अस्पताल ले जाया गया है। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है, जिसमें अस्पताल में मरने वाले भी शामिल हैं।" उन्होंने कहा कि सभी घालय बस के थे। हालांकि ट्रेन में सवार किसी की भी चोट नहीं आई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply