‘आपलोगों को भयंकर बेवकूफ बनाया जा रहा’, Rahul Gandhi ने पीएम मोदी के जाति पर उठाए सवाल
Rahul Gandhi: इन दिनों देश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रही है। इसी बीच कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी ने पीएम मोदी की जाति पर सवाल उठाए हैं। राहुल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि पीएम मोदी जन्मजात ओबीसी नहीं थे। वो ‘सामान्य वर्ग’ में पैदा हुए थे। सीएम बनने के बाद उन्होंने अपनी जाति ओबीसी में बदल ली।
‘वो जातीय जनगणना नहीं होने देंगे’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘पीएम मोदी का जन्म ओबीसी वर्ग में नहीं हुआ था। वो गुजरात की तेली जाति में पैदा हुए थे। इस समुदाय को साल 2000में बीजेपी ने ओबीसी का टैग दिया था। उनका जन्म सामान्य जाति में हुआ था।’ उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने पूरे जीवन में जातीय जनगणना नहीं होने देंगे क्योंकि उनका जन्म ओबीसी में नहीं हुआ, उनका जन्म सामान्य जाति में हुआ है।
कांग्रेस नेता ने कहा, मोदी जी संसद में कहते हैं कि ओबीसी को भागीदारी की क्या जरूरत? मैं ओबीसी हूं। सबसे पहले मैं आपको बताना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी ओबीसी पैदा नहीं हुए थे। मोदी जी तेली कास्ट में पैदा हुए थे। आपलोगों को भयंकर बेवकूफ बनाया जा रहा है। उनकी कम्युनिटी को बीजेपी ने साल 2000 में ओबीसी बनाया और ये पूरी दुनिया को झूठ बोल रहे हैं कि मैं ओबीसी पैदा हुआ।
पीएम मोदी पर बोला हमला
मोदी जी कभी भी कोई ओबीसी से गले नहीं मिलते। वो किसी किसान का हाथ नहीं पकड़ते। राहुल गांधी ने आगे कहा, मैंने जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय की बात की तो पीएम मोदी ने कहा कि देश में सिर्फ दो जातियां हैं- अमीर और गरीब। अगर दो जातियां हैं तो आप क्या हैं? गरीब तो आप हैं नहीं! आप करोड़ों का सूट पहनते हैं। दिन में कई बार कपड़े बदलते हैं, फिर झूठ बोलते हैं कि मैं ओबीसी वर्ग का आदमी हूं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply