कपिल शर्मा ने लगाया दिलीप छाबड़िया पर करोड़ों की ठगी का आरोप, ED से की शिकायत
Kapil Case: कॉमेडियन कपिल शर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनकी कॉमेडी और पंच लाइन ने लाखों लोगों को जमकर एंटरटेन किया है। कपिल शर्मा आए दिन सुर्खियों मे बने रहते हैं। एक बार फिर कपिल शर्मा चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, कॉमेडियन कपिल शर्मा ने दिलीप छाबड़िया पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कपिल शर्मा ने ED के पास जाकर यह कहा है कि कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने उनसे धोखाधड़ी की है। कॉमेडियन का आरोप है कि उन्होंने एक वैनिटी वैन का ऑर्डर दिया था, लेकिन धोखा होने के कारण उसकी डिलीवरी नहीं हुई।
दिलीप छाबड़िया पर लगा धोखाधड़ी का आरोप
कपिल शर्मा ने बताया कि कार डिजाइनर ने उनको डिलीवरी नहीं की और उसे इसमें जिम्मेदार ठहराया गया है। साथ ही, दिलीप छाबड़िया ने उनसे पैसे लेने की कोशिश भी की है। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कपिल शर्मा के अधिकृत प्रतिनिधि मोहम्मद हामिद का बयान दर्ज किया है।
कॉमेडियन कपिल शर्मा के अधिकृत प्रतिनिधि मोहम्मद हामिद ने कार डिजाइनर के खिलाफ दाखिल चार्जशीट के हिस्से के रूप में बयान दर्ज किया है। स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने बुधवार को चार्जशीट को संज्ञान लिया है और छाबड़िया के साथ 6 अन्य आरोपियों को समन भेजा है। कोर्ट ने सभी को 26 फरवरी को पेश होने के आदेश दिए हैं। ED का केस आरोपियों के खिलाफ तीन एफआईआर पर बेस्ड है, जिसमें कपिल शर्मा का धोखाधड़ी का केस भी शामिल है।
ED के सामने पेश किया बयान
ED के सामने पेश किए गए बयान में कपिल शर्मा के प्रतिनिधि ने सार्वजनिक किया कि साल 2016 में, कपिल शर्मा ने दिलीप छाबड़िया से संपर्क करके एक वैनिटी वैन के लिए मिलान किया था। साल 2017 में, मार्च में, K9 प्रोडक्शंस और डीसीडीपीएल के बीच 4.5 करोड़ रुपये में एक वैनिटी वैन की डिलीवरी के लिए समझौता हुआ था। डील के शर्तों के अनुसार, कपिल के प्रोडक्शन हाउस ने 5.31 करोड़ रुपये का भुगतान किया था, लेकिन डीसीडीपीएल ने न तो उन्हें वैनिटी वैन दी और न ही कोई पैसा वापस किया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply