सूर्या का सुपर शो! ऑस्ट्रेलिया में टी20 संग धोनी-कोहली के बराबर पहुंचे SKY, 17 साल से भारत का दबदबा कायम
IND vs AUS T20I: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20सीरीज 2-1से जीत ली है। सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शनिवार (8नवंबर) को ब्रिस्बेन के द गाबा में खेला गया, लेकिन बारिश ने मैच का नतीजा आने नहीं दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4.5ओवर में बिना विकेट खोए 52रन बना लिए थे, जिसके बाद भारी बारिश और बिजली की चमक के कारण खेल रोकना पड़ा। मुकाबले के रद्द होने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम कर ली।
इस जीत के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने कप्तान के रूप में इतिहास रच दिया। वह एमएस धोनी और विराट कोहली की बराबरी पर पहुंच गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत को टी20सीरीज जिताई थी।
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत का दबदबा बरकरार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20इतिहास गवाह है कि कंगारू टीम अब तक अपने घर में भारत के खिलाफ कोई टी20सीरीज नहीं जीत सकी है।2008में पहली बार दोनों टीमों के बीच टी20मुकाबला मेलबर्न में खेला गया था, जहां भारत को 9विकेट से हार मिली थी।इसके बाद 2012में धोनी की कप्तानी में टी20सीरीज 1-1से बराबरी पर खत्म हुई।2016में धोनी के नेतृत्व में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही धरती पर 3-0से क्लीन स्वीप कर दिया था।2018में विराट कोहली की कप्तानी में सीरीज 1-1से बराबर रही।2020में भारत ने कोहली के नेतृत्व में 2-1से सीरीज जीती।अब 2025में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फिर 2-1से हराकर अपनी जीत की परंपरा बरकरार रखी।कुल मिलाकर, भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अब तक 6टी20सीरीज खेली हैं — इनमें 3जीतीं, 2ड्रॉ रहीं और 1हारीं।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का जलवा
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अब तक एक भी द्विपक्षीय टी20सीरीज नहीं हारी है। उनके नेतृत्व में भारत ने अब तक 34टी20मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 27जीते (दो सुपर ओवर सहित), 5हारे और 2बेनतीजा रहे।ऑस्ट्रेलिया की टी20प्रदर्शन पर नज़र डालें तो 2022से उसने लगातार चार द्विपक्षीय सीरीज गंवाई हैं:
- 2025 – भारत से 1-2 (घर में हार)
- 2023 – भारत से 1-4 (भारत में हार)
- 2022 – इंग्लैंड से 0-2 (घर में हार)
- 2022 – भारत से 1-2 (भारत में हार)
भारत की इस जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत का दबदबा कायम है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply