शेख हसीना के कट्टर विरोधी पर दिनदहाड़े फायरिंग, सिर के आर-पार हुई गोली
Bangladesh Crime: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में धाकी के पॉल्टन इलाके में दिनदहाड़े निर्दलीय उम्मीदवार और इंकिलाब मंचो के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी पर बदमाशों ने फायरिंग की। वह नमाज पढ़कर हाईकोर्ट इलाके की ओर जा रहे थे और उसी समय ये हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार, हादी रिक्शे पर बैठकर जा रहे थे। तभी एक मोटरसाइकिल आई, जिस पर दो लोग सवार थे। पीछे बैठे युवक ने बंदूक निकाली और करीब आकर से हादी को गोली मार दी। इस घटना को महज चंद सेकेंडों में अंजाम दिया गया, जो सीसीटीवी में भी कैद हो गई। दोनों बाइक सवार हेलमेट पहने हुए थे।
हादी के साथ थे उनके दोस्त
इस हमले के समय हादी के दोस्त मोहम्मद रफी जो कि इंकिलाब मंचो का कार्यकर्ता भी है, वह पीछे एक से आ रहे था। उसने बताया कि वह जुमे की नमाज पढ़कर आए थे और हाईकोर्ट इलाके की ओर जा रहे थे। तभी बिजयनगर इलाके में हमला हुआ। गोली लगते ही हादी रिक्शे से गिर गए। यह घटना करीब 2 बजकर 25 मिनट पर शुक्रवार, 12 दिसंबर को हुई।
सिर के आर-पार हुई गोली
इसके घटना के बाद हादी को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। हादी की हालात बेहद नाजुक थी। डॉक्टरों ने इलाज करना तुरंत शुरू कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि हादी के सिर के दाहिने हिस्से से गोली घुसी और बाएं हिस्से से बाहर आ गई। गोली के कुछ छोटे-छोटे कण दिमाग़ में फंसे हैं। दो बार कार्डियक अरेस्ट भी आया।
इलाज के दौरान हालत गंभीर
ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जब हालात और गंभीर बन गई तो बाद में एवेकेयर अस्पताल शिफ्ट किया गया, जहां वे वेंटिलेटर पर हैं। डॉक्टरों का कहना है कि हालात बेहद नाज़ुक है दिमाग में सूजन और अंदरूनी दबाव की वजह से स्थिति बिगड़ी हुई है। अगर जरूरत पड़ेगी तो स्केल का हिस्सा हटाना भी पड़ सकता है।
ये हादसा बना बड़ा सवाल
बता दे कि इंकलाब मंच अपदस्थ सीएम शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग को भंग करने की मांग को लेकर चलाए गए अभियान में सबसे आगे रहे। साल 2024 में छात्र आंदोलन के बाद शेख हसीना को देश छोड़कर भारत का शरण लेना पड़ा। बांग्लादेश में हाल में ही आम चुनाव कराने को लेकर तारीखों का ऐलान हुआ। इस ऐलान के बाद ढाका-8 सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पर जानलेवा हमला होने के बाद बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply