वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, रामलीला मैदान में गरजेंगे राहुल और खड़गे
Congress Ramleela Madian Railly: कांग्रेस पार्टी 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में वोट चोरी के आरोपों को लेकर बड़ी रैली करने जा रही है। इस रैली में राहुल गांधी- मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के तमाम दिग्गज शामिल होंगे। कांग्रेस का कहना है कि चुनावी प्रक्रिया में गंभीर गड़बड़ियां हो रही है और चुनाव आयोग की मिलीभगत से लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है। इसी मुद्दे पर जनता को जागरूक करने के लिए यह रैली आयोजित की जा रही है।
इस प्रदर्शन में कांग्रेस के आलाकमान समेत बड़े नेता शामिल होंगे। रैली में राहुल और खड़गे के अलावा प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और सचिन पायलट जैसे वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहेंगे। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के रैली में शामिल होने की संभावना है। रैली से पहले कांग्रेस के तमाम नेता कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन आएंगे, उसके बाद रामलीला मैदान जाएंगे।
दूसरे दलों को न्योता नहीं
कांग्रेस की वोट चोरी के खिलाफ इस रैली में शामिल होने के लिए किसी भी अन्य दल को न्योता नहीं दिया है। अब कथित वोट चोरी के खिलाफ अभियान के तहत 5.40 करोड़ हस्ताक्षर जुटाए जा चुके हैं। रैली के बाद कांग्रेस के नेता राष्ट्रपति से समय मांगेंगे और उनके कार्यालय को ज्ञापन और हस्ताक्षर सैंपेंगे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply