तोशाखाना मामले में इमरान को हुई 3 साल की जेल, जानें आखिर कैसे ऐसे फंसे इमरान?

Imran Khan Toshakhana Case: पाकिस्तान की एक अदालत ने तोशाखाना मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को दोषी करार दिया है। उन्हें 3 साल की सजा सुनाई गई है। कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद इस्लामाबाद पुलिस ने इमरान को गिरफ्तार कर लिया। तोशाखाना मामला अगस्त 2022 में सुर्खियों में आया था, जब चुनाव आयोग ने इमरान के खिलाफ कार्रवाई की थी।
मामले में इमरान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी की एंट्री ने PTIसुप्रीमो की मुश्किलें बढ़ा दी। दिसंबर 2022 में बुशरा बीबी के 2 ऑडियो लीक हुए थे, जिसके बाद कोर्ट और प्रशासन हरकत में आया। इसके बाद ट्रायल कोर्ट ने सुनवाई की गति तेज कर दी। दिसंबर में लीक हुए ऑडियो में बुशरा बीबी एक अधिकारी से इमरान को गिफ्ट की गई घड़ियां बेचने के लिए कह रही थीं। कोर्ट ने भी माना है कि इमरान खान और उनके परिवार ने गलत तरीके से सामान बेचा है।
कैसे ऐसे फंसे इमरान!
1. पाकिस्तानी डेमोक्रेटिक मूवमेंट ने उठाया मुद्दा
तोशखाना मामला सबसे पहले पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तानी डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) ने उठाया था। पीडीएम ने चुनाव आयोग को दी शिकायत में कहा कि इमरान ने उपहार बेचने के मामले में गलत जानकारी दी.
इसके बाद चुनाव आयोग ने विस्तृत आदेश में कहा कि इमरान का उपहार बेचने का आरोप सही है। इसलिए उन्हें पाकिस्तान के पीपुल्स रिप्रेजेंटेशन एक्ट 63 (1) के तहत अयोग्य ठहराया जाता है। इमरान ने आयोग के फैसले को गलत बताया और कोर्ट का रुख किया। इमरान ने अपनी दलील में कहा कि तोशाखाना का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। मुझे फंसाने की साजिश की जा रही है। इसके बाद इमरान पाकिस्तान की सेना पर हमलावर हो गए।
2. बुशरा बीबी का ऑडियो टेप वायरल होने लगा
दिसंबर 2022 में बुशरा बीबी के 2 ऑडियो टेप वायरल हुए थे। एक में बुशरा बीबी जुल्फिकार बुखारी से बात कर रही थीं और दूसरे में इनाम खान से. पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुखारी और इनाम ने उपहार बेचने में प्रमुख भूमिका निभाई।
बुखारी से बातचीत के दौरान बुशरा इमरान से गिफ्ट में मिली घड़ियां बेचने के लिए कह रही थीं। वहां वह ईमान को किसी बात पर डांट रही थी। वायरल होने के बाद बुखारी और इनाम का भी रिएक्शन आया। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने बुशरा को नोटिस भी थमा दिया। हालांकि बुशरा बीबी अभी तक पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुई हैं। माना जा रहा है कि इमरान को सजा मिलने के बाद बुशरा बीबी पर भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
बुशरा बीबी के लीक हुए ऑडियो में क्या था?
8 दिसंबर 2022 को बुशरा बीबी का पहला ऑडियो टेप मीडिया के सामने आया. इसमें बुशरा बीबी प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यरत जुल्फिकार बुखारी से इमरान की घड़ियां बेचने के लिए कह रही हैं। हालांकि बुशरा का कहना है कि इमरान की कोई भी घड़ी नहीं बिकी है।
जबकि दूसरा ऑडियो 16 दिसंबर को लीक हुआ था, जिसमें बुशरा इनाम खान से बात कर रही हैं. इस ऑडियो में बुशरा इनाम से नाराजगी जाहिर कर रही हैं. कथित ऑडियो के मुताबिक, बुशरा इनाम से कह रही हैं कि जिन लोगों को घर पर सामान लाने के लिए भेजते हो, वे वीडियो बनाने लगते हैं। इनाम को डांटते हुए बुशरा कहती हैं- मैंने तुमसे कहा था कि जो सामान बाहर भेजना है उसका ही वीडियो बनाओ।
पाकिस्तान में तोशाखाना का नियम क्या है?
तोशखाना एक फ़ारसी शब्द है, जिसका अर्थ है- ख़ज़ाना घर। पाकिस्तान में जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री, मंत्री या किसी अधिकारी को विदेश से कोई महंगा उपहार मिलता है तो उसे यहीं रखा जाता है। इसकी स्थापना वर्ष 1974 में हुई थी। संबंधित व्यक्ति तोशाखाने में पैसा जमा कर अपना उपहार वापस ले सकता है।
तोशाखाना नियम के मुताबिक, अगर उपहार की कीमत 10 हजार पाकिस्तानी रुपये है तो संबंधित व्यक्ति बिना कोई पैसा दिए इसे अपने पास रख सकता है। इमरान पर आरोप है कि उन्होंने करोड़ों के गिफ्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply