17 साल बाद वेस्टइंडीज ने सीरीज पर किया कब्जा, जानें भारत की हार के तीन बड़े कारण

नई दिल्ली: 5 मैचों की टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को 3-2 से हरा कर सीरीज पर कब्जा कर लिया। आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने 8विकेट से हरा कर इतिहास रच दिया। केरिबियाई टीम ने 17 साल पर भारत को किसी सीरीज में मात दी है। इससे पहले 2006 में वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को हरा कर सीरीज पर कब्जा किया था।
इस मैच में भारत की युवा ब्रिगेड फेल नजर आई। आखिरी मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज की टीम को 166 रनों का लक्ष्या दिया था। जिसे मेजबान टीम ने 2 ओवर रहते ही दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में एक बार फिर भारत की बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। भारत की तरफ सूर्यकुमार के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ ज्यादा नहीं कर पाया। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 61 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन भी नहीं बना सका। वहीं तिलक वर्मा ने 27 रनों की पारी खेली।
नई दिल्ली: 5 मैचों की टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को 3-2 से हरा कर सीरीज पर कब्जा कर लिया। आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने 8विकेट से हरा कर इतिहास रच दिया। केरिबियाई टीम ने 17 साल पर भारत को किसी सीरीज में मात दी है। इससे पहले 2006 में वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को हरा कर सीरीज पर कब्जा किया था।
इस मैच में भारत की युवा ब्रिगेड फेल नजर आई। आखिरी मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज की टीम को 166 रनों का लक्ष्या दिया था। जिसे मेजबान टीम ने 2 ओवर रहते ही दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में एक बार फिर भारत की बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। भारत की तरफ सूर्यकुमार के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ ज्यादा नहीं कर पाया। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 61 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन भी नहीं बना सका। वहीं तिलक वर्मा ने 27 रनों की पारी खेली। आइए जानते हैं टीम इंडिया के हार के तीन बड़े कारण
सीरीजी में बुरी तरह फ्लोप रही बल्लेबाजी
चौथे मैंच के अलावा किसी भी मैच में भारत के बल्लेबाजों ने कुछ खास नहीं किया। जिसकी वजह से भारत को इस सीरीज में बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। अखिरी मैच में सालामी बल्लेबाज केवल 3 ओवर के अंदर में आउट हो गए। जायसवाल ने 5 रन बनाए और गिल 9 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट पड़े।
विंडीज बल्लेबाजों के आगे भारत की लचर गेंदबाजी
इस सीरीज में भारतीय टीम के गेंदबाजी में कुछ ज्यादा धार नजर नहीं आई। कुलदीप यादव को छोड़ कर कोई भी गेंदबाज कुछ ज्यादा नहीं कर पाया। आखिरी मैच में अर्शदीप और मुकेश कुमार ने भी 10-10 की इकॉनमी से रन दिए।
हार्दिक पांड्या की लचर कप्तानी
इस सीरीज में भारतीय कप्तान की लचर कप्तानी देखने को मिली है। इसके साथ ही उन्होंने इस सीरीज में अपनी बल्लेबाजी में भी कुछ खास नहीं किया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply