'बीजेपी को वोट देने वाला राक्षक...', रणदीप सुरजेवाला का विवादित बयान

Controversial statement of Randeep Surjewala:भाजपा हो या कांग्रेस... एक-दूसरे पर दोनों पार्टियों आरोप-प्रत्यारोप लगाने में की कसर नहीं छोड़ते है। इन सबके बीच कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने एक विवादित बयान दे दिया। जिसकी हर जगह चर्चाएं हो रही है। साथ ही उस बयान को लेकर राजनीति भी गर्मा गई है। दरअसल सुरजेवाला ने हरियाणा के कैथल में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसके समर्थक राक्षस हैं। उन्होंने कहा जो बीजेपी को वोट देते हैं वे भी राक्षस हैं। ये बयान काफी वायरल हो रहा है।
भाषण में भाजपा को लेकर सुरजेवाला का विवादित बयान
सुरजेवाला ने कहा कि वह हरियाणा की धरती से ऐसे लोगों को श्राप देते हैं। सुरजेवाला के बयान पर को अपमानजनक बताते हुए सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी ने सुरजेवाला पर पलटवार किया और राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया।सुरजेवाला ने अपने भाषण में कहा, 'नौकरी मत दो, कम से कम नौकरी में बैठने का मौका तो दो।' 'बीजेपी और जेजेपी के लोग राक्षस हैं और जो बीजेपी को वोट देते हैं और उनका समर्थन करते हैं, वे भी राक्षस हैं। आज मैं महाभारत की इस धरती से श्राप देता हूं।
भाजपा कर रही इस बयान का विरोध
वहीं कांग्रेस नेता की भाषा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्विटर पर कहा, 'बार-बार राजकुमार को लॉन्च करने में विफल रही कांग्रेस पार्टी ने अब जनता और जनार्दन को गाली देना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के विरोध में अंधेपन का शिकार हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को यह कहते हुए सुनें-'देश के लोग जो भाजपा को वोट देते हैं और उसका समर्थन करते हैं, वे 'राक्षस' हैं।'
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply