"हम बिरयानी खाने और गले मिलने...", कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का भाजपा पर तंज
Mallikarjun Kharge Mocks BJP: कांग्रेस ने पाकिस्तान के साथ फिर से बातचीत शुरू करने के आरोप को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार यानी 21सितंबर को जम्मू में मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जो भी कहा है कि कांग्रेस पाकिस्तान के साथ बातचीत फिर से शुरू करना चाहती है। ये सब झूठ है , वे मुद्दे को भटकाना चाहते हैं।
मल्लिकार्जुन का भाजपा पर पलटवार
खड़गे ने आगे कहा कि हम कभी बिरयानी खाने और उनसे गले मिलने नहीं गए। भाजपा पर तंज कसते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोहब्बत हमारे साथ और शादी पाकिस्तान के साथ है उनकी। गौरतलब है कि इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने एक रैली के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह पाकिस्तान के साथ बातचीत फिर से शुरू करना चाहती है।
गृह मंत्री ने कांग्रेस पर किया था वार
इसके अलावा धारा 370 के मुद्दे पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री द्वारा नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन का समर्थन करने पर भी भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का धारा 370 और 35A पर कांग्रेस और जेकेएनसी के समर्थन की बात ने एक बार फिर कांग्रेस की पोल खोल दी है। इस बयान ने पुनः यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी।
बता दें कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस गठबंधन के जम्मू-कश्मीर के रूख का हम समर्थन करते हैं। ख्वाजा आसिफ ने एक कार्यक्रम के दौरान धारा 370 को लेकर ये बात कही थी। जिसके बाद भाजपा पर कांग्रेस हमलावर हो गई थी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply