स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद हरीश रावत का विवादित बयान, बोले- देश के विभाजन में सावरकर का बड़ा हाथ

Harish Rawat: देशभर में इसी साल होने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरो-शोरों पर है। इतना ही नहीं पांच राज्यों में होने वाली इस बार के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने का सिलसिला भी जारी है। इस बीच नेताओं के बीच एक नया विवाद शुरू हो गया है। इस विवाद पर नेता अपने बयान दे रहे है। जिसमें हरीश रावत का नाम भी शामिल है। हरीश रावत ने कहा कि देश का विभाजन करने में सावरकर जिम्मेदार है।
हरीश रावत के बयान से सियासत गरमाई
दरअसल हरीश रावत एक कार्यक्रम के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। जहां उन्होंने मीडिया ने लोकसभा 2024 को लेकर खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने सावरकर को लेकर कुछ विवादित बयान भी दिया है। उन्होंने कहा कि देश के विभाजन में सावरकर का हाथ है उन्होंने ही सबसे पहले देश का भाग करने के लिए कहा था। उन्होंने आगे कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस भाजपा के सामने डटकर खड़ी है। उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लाते हुए कहा कि बीजेपी सावरकर को अपना इष्ट मानती है। सावरकर ही पहले व्यक्ति थे जिन्होंने मुसलमानों के लिए अलग देश की मांग की थी।
“सावरकर ने ही देश का बंटवारा किया”
उन्होंने आगे कहा कि जिन्ना ने पाकिस्तान शब्द को इजात किया और अलग देश की मांग की वैसे भी जिन्ना को सावरकर का मानस पुत्र कहा जाता है। हरीश रावत ने कहा कि 2024 में कांग्रेस भाजपा को खगेड़ देगी। बता दें कि हरिद्वार से हरीश रावत सांसद रह चुके है। वहीं इस बार वह यहीं से अपनी फिर से किस्मत को अजमाने जा रहे है।
उत्तराखंड में फिर सावरकर के मुद्दे पर चर्चा
इस बयान के बाद नेताओं में सियासत गरमा गई है। हालांकि हरीश रावत के इस बयान पर अभी तक बीजेपी का कौन रिएक्शन सामने नहीं आया है। लेकिन देश के बंटवारे को लेकर हरीश रावत ने जो बयान दिया है इससे तो उत्तराखंड की राजनीति में फिर से सावरकर का मुद्दा चर्चा में आ गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply