Uttarkashi News: चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे सीएम धामी, मजदूरों को सौंपा इतने लाख रुपये का चेक
Uttarkashi News: सिल्कयार की सुरंग में 17 दिनों से फंसे मजदूर अब पूरी तरह से ठीक है। इसकी जानकारी खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी है। साथ ही अस्पताल में मजदूरों से मिलने भी पहुंचे। जहां उन्होंने मजदूरों के हाथों में चेक थमाया। बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बचाए गए सुरंग श्रमिकों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली, उन्हें 1 लाख का राहत चेक भी सौंपे।
सीएम धामी ने मजदूरों को सौंपा चेक
इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सिलक्यारा उत्तरकाशी टनल में फंसें सभी श्रमिक भाइयों को सुरक्षित बाहर निकाला जाना धैर्य, साहस, समन्वय, सहयोग एवं परिश्रम का बेमिसाल उदाहरण है। उन्होंने कहा किहमारी सरकार श्रमिकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की भी व्यवस्था कर रही है। प्रदेश के विकास हेतु समर्पित श्रमवीरों के साथ हम हर परिस्थिति में खड़े हैं।
सुरंग के बाहर बाबा बौखनाथ का भव्य मंदिर
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी रोजाना मजदूरों की निरीक्षण करने के लिए आते रहे। इतना ही नहीं जिस दिन लगा कि आज मजदूर बाहर निकाले जा सकते है उस रात वह देर तक रूके। वहीं 17 दिनों के बाद सेना और रेस्क्यू टीम की मेहनत रंग लाई और कल मजदूरों को निकाल लिया गया। सभी ने बाबा बौख नाथ का धन्यवाद किया और साथ ही सीएम ने बाबा बौख नाथ का सुरंग के बाहर भव्य मंदिर बनवाने का ऐलान किया है। बता दें कि बाबा बौखनाथ को पहाड़ों का राजा माना जाता है।पहाड़ों पर किसी भी काम की शुरूआत बाबा बौख नाथ के आशीर्वाद के बाद होती है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply