Varanasi: BHU में रोमानियाई छात्रा की रहस्यमयी मौत से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

UP News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में भारतीय दर्शनशास्त्र में पीएचडी कर रही 27वर्षीय रोमानियाई छात्रा फिलिपा फ्रांसिस्का की हत्या कर दी गई है। उसका शव उसके किराए के कमरे से बरामद किया गया है। वहीं, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु करते हुए रोमानिया दूतावास को इसकी सूचना दे दी है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह घटना 12सितंबर की रात की बताई जा रही है। चौक थाना क्षेत्र के गढ़वासी टोला इलाके में स्थित एक किराए के मकान में फिलिपा रह रही थीं। रात करीब 11:45बजे पुलिस को सूचना मिली कि छात्रा अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रही हैं। पुलिस टीम ने छात्रा के दो विदेशी मित्रों और मकान मालिक से डुप्लिकेट चाबी लेकर दरवाजा खोला, तो अंदर उनका शव पड़ा मिला। शुरुआती जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे मौत के कारणों पर सवाल खड़े हो गए हैं।
पुलिस ने क्या बताया?
इस मामले में पुलिस ने बताया कि फिलिपा रोमानिया की रहने वाली थीं। वह बीएचयू की एक पीएचडी छात्रा थी। लेकिन हाल ही में उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके किराए के घर में पड़ा मिला। जिसके बाद उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही, रोमानियाई दूतावास को भी सूचित कर दिया गया है। इस मामले में उसके दोस्तों ने बताया कि वह एक होनहार छात्रा थीं और अपनी पढ़ाई में गहरा रुचि रखती थीं।
वाराणसी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया 'मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा। फिलहाल कोई संदिग्ध परिस्थिति नजर नहीं आ रही, लेकिन जांच पूरी की जाएगी।' इसके अलावा छात्रा के परिजनों से भी संपर्क करने की कोशिश कर रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply