वाराणसी में कार और ट्रक की भीषण टक्कर, 8 की मौत, एक मासूम गंभीर
ACCIDENT: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। बता दें कि इस हादसे में 8 लोगो की मौत हो गई है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए है। दुर्घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को अस्पताल में भिजवा दिए है। साथ ही घायल हो इलाज के लिए भर्ती करवा दिए है।
वाराणसी में भीषण सड़क हादसा
जानकारी के अनुसार, वाराणसी में एक कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए है। हादसे की जानकारी पाकर मैके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए है। इस हादसे में मासूम भी शामिल है। जिसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां डॉक्टर उसकी जान बचाने में जुटे हुए हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
पुलिस के अनुसार, हादसा फूलपुर थाना के करखियाव में हुआ है। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ़्तार एर्टिगा कार की टक्कर ट्रक से हो गई। इस हादसे में की लोगों की जान चली गई। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उसके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply