UP News: गाजियाबाद के पेपर मील में बड़ा धमाका, 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत
UP News: दिल्ली-एनसीआर के गाजियाबाद इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक पेपर मील के बॉयलर में जबरदस्त धमाका हो गया। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। इसके साथ ही कई मजदूर घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।
गाजियाबाद के थाना भोजपुर में बीती रात रोल बनाने वाली फैक्ट्री का बॉयलर फटने से 3 मजदूरों की मौत हो गई जिसमें मोदीनगर भोजपुर और जेवर निवासी योगेंद्र अनुज और अवधेश मौके पर मौत हो गई और चौथा साथी लक्की घायल हो गया। बातचीत करते हुए एक मजदूर ने बताया कि फैक्ट्री मैं सुरक्षा हेतु कोई भी सेफ्टी टूल नहीं दिया गया था। साथ ही बॉयलर के नट ढीले थे जिससे बॉयलर पर हीटिंग का पता नहीं चल पा रहा था हालांकि शिकायत फैक्ट्री मालिक को की गई थी मगर लापरवाही के चलते ये घटना हुई है।
गाजियाबाद ACP ज्ञान प्रकाश राय ने बताया, "यहां सुबह के हादसा हुआ जिसमें फैक्ट्री में स्थित एक बॉयलर फट गया। तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। कुछ लोग घायल हो गए हैं। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।"
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply