पंजाब के तरनतारन से ISI के दो आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद
ISI Terrorist Arrested From Punjab: भारत के अंदर छिपे बैठे पाकिस्तानी जासूसों के खिलाफ लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। पिछले चंद हफ्तों में कई पाकिस्तानी जासूसों की गिरफ्तारी हुई है। इस बीच पंजाब पुलिस ने बीती रात ISIके दो आतंकियों को हिरासत में लिया है। ये गिरफ्तारी तरनतारन से हुई है। पुलिस ने आतंकियोंके पास से छह पिस्तैल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए हैं। गुरुवार को दोपहर में पुलिस के द्वारा दोनों आतंकियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड की मांग की जाएगी। गौरतलब है कि बुधवार को ही तरनतारन से एक यूट्यूबर गगनदीप सिंहको पुलिस ने गिरफ्तार किया था। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान गगनदीप सिंह पाकिस्तान को भारतीय सेना की गतिविधियों की जानकारी भेज रहा था।
पुलिस ने क्या कहा?
डीजीपी गौरव यादव ने इस कार्रवाई को लेकर जानकारी देते हुए कहा, “समाज विरोधी लोगों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तरनतारन के एसएसपी अभिमनयूं राणा को सूचना मिली थी कि खेमकरण इलाके में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े कुछ आतंकी सक्रिय हैं।“पुलिस के अनुसार, डीएसपी गुरिंदर पाल सिंह नागरा, सीआईए स्टाफ व मुखी अमनदीप सिंह रंधावा के नेतृत्व में खुफिया जानकारी के आधार पर छापेमारी की गई। जिसमें सूरजपाल सिंह और अर्शदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से दो .30 एमएम पिस्तौल और चार ग्लॉक पिस्तौल बरामद किया गया। साथ ही भारी मात्रा में गोला-बारूद भी जब्त किया गया।
पाकिस्तानी जासूसों पर कार्रवाई जारी
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के लिए मुखबिरी करने वाले कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी देश के अलग-अलग हिस्सों में हुई है। पुलिस ने कई यूट्यूबरों को भी गिरफ्तार किया है। जिसमें ज्योति मल्होत्रा का नाम सबसे अधिक चर्चा में रहा। इसके अलावा बीते दिनों ही पंजाब से एक अन्य यूट्यूबर गगनदीप सिंह को गिरफ्तार किया था। गगनदीप सिंह के यूट्यूब पर 11 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply