शर्मिष्ठा पनोली के पिता ने किया बड़ा खुलासा, कहा- मेरी बेटी को रेप और मर्डर की धमकियां मिल रही
Sharmistha Panoli Case: पुणे की लॉ स्टूडेंट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली की जमानत याचिका पर कलकत्ता हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा। कोलकाता पुलिस ने शर्मिष्ठा को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर 'ऑपरेशन सिंदूर' से संबंधित एक वीडियो में कथित तौर पर सांप्रदायिक टिप्पणी की थी। इस वीडियो में शर्मिष्ठा ने बॉलीवुड हस्तियों की चुप्पी पर सवाल उठाए थे। जिसके बाद उनके खिलाफ जमकर विरोध शुरू हुआ। शर्मिष्ठा के पिता पृथ्वीराज पनोली ने हाल ही में आजतक से बातचीत में बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा "मेरी बेटी को रेप और मर्डर की धमकियां मिल रही थीं। मैंने कोलकाता पुलिस से संपर्क कर उसकी सुरक्षा की गुहार लगाई। लेकिन जवाब में हमें फरार बताया गया।"
जेल में धमकियां और सुविधाओं की कमी
शर्मिष्ठा को गिरफ्तारी के बाद कोलकाता की अलीपुर महिला सुधार गृह में रखा गया है। जहां उनके वकील समीमुद्दीन ने जेल में बुनियादी सुविधाओं की कमी और अन्य कैदियों से धमकियों की शिकायत की है। वकील ने बताया कि शर्मिष्ठा को गुर्दे से संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं हैं और जेल में साफ-सफाई की कमी के कारण उनकी हालत बिगड़ रही है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस मामले में 4 जून तक रिपोर्ट मांगी थी। लेकिन अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं आया है।
राजनीतिक घमासान और समर्थन
शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी ने पश्चिम बंगाल में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोलते हुए इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया। डच सांसद गीर्ट वाइल्डर्स ने भी शर्मिष्ठा के समर्थन में ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग की। दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पुलिस कार्रवाई को उचित ठहराया।
माफी के बावजूद कार्रवाई
शर्मिष्ठा ने वीडियो वायरल होने के बाद इसे हटा लिया था और सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी थी। लेकिन कोलकाता पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी कर लिया। पुलिस का कहना है कि यह सब कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया गया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply