TODAY WEATHER UPDATE: दिल्ली–हरियाणा के लिए अगले 24 घंटे भारी, भारी बारिश का अलर्ट
TODAY WEATHER UPDATE: इन दिनों पूरा उत्तर भारत ठंड का प्रकोप झेल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार,पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश में ठड़ बढ़ने के आसार जताए है। क्योंकि 8 जनवरी से बारिश का बारिश की आंशका जताई। साथ ही पहाड़ों में भारी बर्फबारी होने की अंशाका जताई जा रही है। जिसकी वजह मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने वाली है।
अभी ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं दिखाई दे रहे है। वहीं आने वाले दिनों पहाडों से लेकर मैदानी इलाकों में ठंड का डबल अटैक देखने को मिल सकता है। इसको लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में शीत लहर कहर बढ़ सकता हैं। वहीं, राजधानी दिल्ली-NCRमें इन दिनों ठिठुरन वाली ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है। बारिश के ठंड बढ़ जाएगी। साथ ही तेज ठंडी पछुआ हवाएं भयंकर ठंड का आलम बनाने वाली हैं। दिल्ली को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। दिल्ली-NCRके लोगों को आने वाले दिनों में जमा देने वाली सर्दी का समाना करना पड़ सकता है। साथ ही 9जनवरी को दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश होगी।
हरियाणा में ठंड का डबल अटैक
मौसम विभाग ने राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में शीतलहर और भी गंभीर रूप ले सकता है। उत्तर प्रदेश में तो कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में एक या दो स्थानों पर शीत लहर की स्थिति संभव है।
कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
वहीं दक्षिण भारत के लक्षद्वीप, केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और कर्नाटक में हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही पंजाब के कई स्थानों, राजस्थान के कुछ हिस्सों, दिल्ली और हरियाणा में कोल्ड-डे से लेकर सीवियर कोल्ड-डे की स्थिति जारी रह सकती है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply