The Kerala Story फिल्म को लेकर कमल हसन ने दिया बड़ा बयान, कह दी ये बात
The Kerala Story Controversy: सुदिप्तो सेन की फिल्म द केरल स्टोरी जितना विवादों में रही उतनी ही फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई भी की। फिल्म का कलेक्शन 200 करोड़ के पार पहुंच चुका है लेकिन अभी भी फिल्म का जादू कायम है। अभिनेता हो या राजनेता हर कोई फिल्म को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहा है। इसी सिलसिले में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा पर अपनी धाक जमाने वाले दिग्गज एक्टर कमल हासन ने भी इस फिल्म को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। एक्टर ने कहा है कि सिर्फ टैगलाइन लगा देने से कोई फिल्म 'सच्ची कहानी' नहीं बन जाती।
आईफा अवार्ड्स में पत्रकारों से बात करते हुए एक्टर और फिल्म निर्माता ने कमल हासन ने ‘द केरला स्टोरी को एक प्रोपेगेंडा फिल्म करार देते हुए कहा कि, "मैं प्रोपगंडा फिल्मों के खिलाफ हूं.. टैगलाइन लगा देने से कोई फिल्म 'सच्ची कहानी' नहीं बन जाती। ये हकीकत में सच होनी भी चाहिए और मुझे वो फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं जो देश के लोगों को विभाजित करने का काम करती हैं।’’
दरअसल, सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के ट्रेलर में ये दावा किया गया था कि केरल की में 32000 महिलाओं को धोखे से धर्म बदलवाकर उन्हें आईएसआईएस में शामिल होने के लिए भेजा गया था। लेकिन जब फिल्म विवादों में गिरी तो मेकर्स ने आंकड़ों को बदलकर तीन लड़कियां कर दिया। इसके बावजूद भी फिल्म को कई जगहों पर विवादों का सामना करना पड़ा। यहां तक की कुछ रोज्यों में फिल्म को बैन का भी सामना करना पड़ा। ये फिल्म 5 मई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। फिल्म में अदा शर्मा के साथ सोनिया बलानी, योगिता बिहानी और सिद्धि इडनानी भी नजर आई हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply