UP Politics: “पुलिस वर्दी का डर पर्याप्त होना चाहिए”, एनकाउंटर पर जयंत सिंह का बयान आया सामने
UP Encounter: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे एनकाउंटर को लेकर सूबे में राजनीतिक माहौल गर्म है। समाजवादी पार्टी जमकर भाजपा पर हमला बोलते नजर आ रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एनकाउंटर को जातीय रंग देने की भरसक कोशिश की है। हालांकि, बीते दिनों सुल्तानपुर डकैती कांड में आरोपी अनुज सिंह के एनकाउंटर को अखिलेश यादव ने फर्जी बताया था। इस बीच केंद्रीय मंत्री जयंत सिंह का एनकाउंटर पर बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अपराधियों पर लगाम कसने के लिए यूपी पुलिस का डर ही काफी होना चाहिए। बता दें, पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में कई एनकाउंटर हुए हैं, जिसमें कई अपराधियों की मौत भी हो गई है।
जयंत चौधरी का बयान आया सामने
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने मंगलवार को कहा कि वह चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश पुलिस इतनी मजबूत हो जाए कि उसे एनकाउंटर करने की जरूरत ही न पड़े। जयंत चौधरी ने आगे कहा कि अपराधियों पर काबू पाने के लिए यूपी पुलिस वर्दी का डर पर्याप्त होना चाहिए।जयंत चौधरी ने कहा कि जब तक पुलिस मुठभेड़ की जांच नहीं हो जाती, तब तक राजनीतिक नेताओं को इस पर बोलने से पहले सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्दी का डर अपराधियों पर काबू पाने के लिए पर्याप्त होना चाहिए ताकि मुठभेड़ की जरूरत न पड़े।
अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने एक बया में कहा था, “सबसे कमजोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं। किसी का भी फर्जी एनकाउंटर नाइंसाफी है। हिंसा और रक्त से उत्तर प्रदेश की छवि को घूमिल करना उत्तर प्रदेश के भविष्य के विरूद्ध एक बड़ा षड्यंत्र है। आज के सत्ताधारी जानते हैं कि वो भविष्य में फिर कभी वापस नहीं चुने जाएंगे। इसीलिए वो जाते-जाते यूपी में ऐसे हालत पैदा कर देना चाहते हैं कि प्रदेश में कोई प्रवेश-निवेश ही न करे।“
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply