ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20I में इन्द्र देव ने डाला खलल, भारत ने सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा
IND VS AUS T20i:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शनिवार (8नवंबर) को ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में खेला गया, लेकिन भारी बारिश और बिजली की चमक ने मैच को बीच में ही रोक दिया। मैच शुरू होने के बाद भारतीय टीम ने 4.5ओवर में बिना विकेट खोए 52रन बनाए थे। इसके बाद बारिश के कारण खेल आगे नहीं बढ़ पाया और मुकाबला बेनतीजा (No Result) घोषित कर दिया गया। इस परिणाम के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20सीरीज 2-1से अपने नाम कर ली।
गाबा में गिल-अभिषेक की तेज शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया ने दमदार शुरुआत की। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने पहले ही चार ओवरों में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली। अभिषेक शर्मा ने नाबाद 29 रन (15गेंद, 4 चौके) बनाए, जबकि शुभमन गिल 23 रन (12 गेंद, 3 चौके) बनाकर क्रीज पर थे। हालांकि, जैसे ही भारतीय टीम तेजी से रन बना रही थी, बारिश ने पूरे मैच का मजा खराब कर दिया।
भारत का स्कोरकार्ड:
- भारत –52/0 (4.5ओवर)
- अभिषेक शर्मा –29* (15गेंद)
- शुभमन गिल –23* (12गेंद)
इस मैच के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया था — रिंकू सिंह को प्लेइंग XI में शामिल किया गया, जबकि तिलक वर्मा को आराम दिया गया। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने गोल्ड कोस्ट टी20की अपनी विजेता टीम को ही बरकरार रखा।
सीरीज का पूरा हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 37टी20अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 22मैच जीते, ऑस्ट्रेलिया ने 12, जबकि 3मैच बेनतीजा रहे।
- पहला टी20 (कैनबरा, 29 अक्टूबर): मैच रद्द
- दूसरा टी20 (मेलबर्न, 31 अक्टूबर): ऑस्ट्रेलिया ने 4विकेट से जीता
- तीसरा टी20 (होबार्ट, 2 नवंबर): भारत ने 5विकेट से जीत दर्ज की
- चौथा टी20 (गोल्ड कोस्ट, 6 नवंबर): भारत ने 48रनों से जीत हासिल की
- पांचवां टी20 (ब्रिस्बेन, 8 नवंबर): मैच रद्द
टीम इंडिया की प्लेइंग-11:शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11:मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, बेन ड्वारशुइस।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply